Headlines
Loading...
मिर्जापुर : मां विध्यवासिनी के दरबार में उत्तर मध्य रेलवे महाप्रबंधक प्रमोद कुमार ने सपरिवार टेका मत्था

मिर्जापुर : मां विध्यवासिनी के दरबार में उत्तर मध्य रेलवे महाप्रबंधक प्रमोद कुमार ने सपरिवार टेका मत्था

मिर्जापुर: उत्तर मध्य रेलवे महाप्रबंधक प्रमोद कुमार सपरिवार शुक्रवार को विध्यधाम में हाजिरी लगाई। मां विध्यवासिनी के साथ अष्टभुजा व काली माता का भी दर्शन-पूजन किया।

रेलवे महाप्रबंधक सुबह दस बजे विध्याचल पहुंचे। पुरोहित राजन पाठक ने दर्शन-पूजन कराया। जीएम के साथ उनकी पत्नी व परिवार के अन्य सदस्य भी थे।