UP news
केंद्र और राज्य सरकार के जनकल्याणकारी कार्यों की हर जगह हो रही चर्चा : राधामोहन सिंह
वाराणसी । उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनावों के मद्देनजर भाजपा ने काशी विश्वनाथ की नगरी से आज चुनावी रैलियों की शुरुआत कर दिया । केंद्र की मोदी व प्रदेश की योगी सरकार शोषित, पीड़ित, दबे कुचले, निर्धन, जरूरतमंद व पिछड़ों का उत्थान करने के लिए निरंतर कार्य कर रही है। इसकी चर्चा आम आदमी भी खेत, खलिहान, चौराहे, बसों में हर स्थान पर कर रहा है। यह बातें पंडित दीनदयाल हस्तकला संकुल में आयोजित प्रदेश संगठन की दृष्टि से 98 जिलों के जिला अध्यक्ष एवं जिला प्रभारी तथा 403 विधानसभा प्रभारीयों की बैठक के उद्घाटन सत्र में उत्साहवर्धन करते हुए प्रदेश प्रभारी राधा मोहन सिंह ने कही।
प्रदेश प्रभारी राधामोहन सिंह ने कहा कि किसान खेत की फसल तभी काट सकता है, जब उसके पास कोई धारदार हथियार हो। उन्होंने कहा कि चुनाव की फसल काटने के लिए हम सबके पास मोदी - योगी द्वारा किए गए समाज कल्याण के कार्य धारदार हथियार के समान हैं। राधा मोहन सिंह ने विपक्षी दलों पर प्रहार करते हुए कहा कि इसके पहले जो भी सरकारें बनी सभी ने सिर्फ अपना परिवार और घर भरने का कार्य किया। जनता के हितों की चिंता किसी ने नहीं की। उन्होंने कहा कि जिस प्रकार घर में उत्सव होने पर लोगों की दिनचर्या बदल जाती है, उसी प्रकार भारतीय जनता पार्टी परिवार के कार्यकर्ताओं को भी चुनाव को उत्सव के रूप में मानते हुए दिनचर्या बदलनी होगी। साथ ही संगठन द्वारा तय किए गए कार्यक्रमों को पूरी निष्ठा व ईमानदारी के साथ समय पर पूरा करना चाहिए।
प्रथम सत्र की बैठक में प्रदेश महामंत्री (संगठन) सुनील बंसल ने काशी, गोरखपुर, अवध, कानपुर, पश्चिम और ब्रज क्षेत्र के क्षेत्रीय अध्यक्ष व प्रभारी, जिला अध्यक्ष, जिला प्रभारी एवं विधानसभा प्रभारी का वृत्त लिया। कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए सुनील बंसल ने कहा कि बूथ से लेकर प्रदेश तक 163000 बूथ एवं 27800 शक्ति केंद्रों पर सभी कार्य पूर्ण हो चुके हैं। सभी मोर्चों, प्रकोष्ठों एवं विभागों का भी गठन हो चुका है। बूथ से लेकर प्रदेश तक चुनाव की दृष्टि से 50 लाख से ज्यादा कार्यकर्ताओं की टीम कार्य कर रही है। जिसमें अभी तक 49 लाख कार्यकर्ताओं का डाटा प्रदेश कार्यालय में उपलब्ध हो चुका है।
सुनील बंसल ने कहा कि नवंबर माह में ही प्रदेश के सभी छह क्षेत्रों के बूथ अध्यक्षों का सम्मेलन भी किया जाएगा।
22 नवंबर को गोरखपुर और कानपुर क्षेत्र के बूथ अध्यक्षों का सम्मेलन होगा। जिसमें भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, 25 नवंबर को अवध क्षेत्र की सीतापुर और काशी क्षेत्र की जौनपुर में बूथ अध्यक्षों का सम्मेलन होना है। इसमें रक्षा मंत्री राजनाथ तथा पश्चिम और ब्रज क्षेत्र की होने वाली बैठक में केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह का मार्गदर्शन प्राप्त होगा। सुनील बंसल ने कहा कि नवंबर माह में ही विधानसभा स्तर पर त्रिदेव (बूथ अध्यक्ष, बीएलए 2, और बूथ प्रभारी) सम्मलेन, मंडल स्तर पर पन्ना प्रमुखों का सम्मेलन और शक्ति केंद्र प्रभारी तथा संयोजक मंडल स्तर पर प्रवास के साथ बैठक आयोजित की जाएगी।
सुनील बंसल ने कार्यकर्ताओं का आह्वान किया कि आगामी 21 और 27 नवंबर को बूथों पर वोटर लिस्ट पुनरीक्षण का कार्य बढ़-चढ़कर कराना है। कहा कि 29 अक्टूबर से गृहमंत्री अमित शाह द्वारा प्रारंभ किए गए सदस्यता अभियान में देश भर में अब तक 10 लाख 91 हजार नए सदस्यों को बनाने का काम पूरा कर लिया गया है। साथ ही सभी जनप्रतिनिधियों का आह्वान किया कि 20 नवंबर तक शिविर लगाकर मतदाता सूची के साथ ही संगठन का भी सदस्यता अभियान चलाएं। सुनील बंसल ने कहा कि प्रदेश के छह क्षेत्रों में क्षेत्रीय स्तर पर सोशल मीडिया, किसान मोर्चा, महिलाओं का चौपाल, शिक्षकों का सम्मेलन, पूर्व सैनिकों का सम्मेलन के साथ प्रयाग एवं लखनऊ में अधिवक्ताओं का बड़ा सम्मेलन आयोजित होने हैं। कहा कि प्रदेश के सभी छह क्षेत्रों में श्रम प्रकोष्ठ द्वारा मजदूर चौपाल भी लगाए जाएंगे।