Headlines
Loading...
राशन कार्ड धारकों को चार महीने तक फ्री मिलेगा तेल, रिफाइंड, नमक और दाल, जानें कब से बंटेगा गेहूं-चावल

राशन कार्ड धारकों को चार महीने तक फ्री मिलेगा तेल, रिफाइंड, नमक और दाल, जानें कब से बंटेगा गेहूं-चावल


लखनऊ । अब राशन कार्ड धारकों राशन के साथ-साथ नमक, दाल, चना ,सरसों का तेल ,रिफाइंड भी चार महीने तक फ्री देगी। इसके लिए सप्लाई विभाग के द्वारा खाद्य सामग्री वितरण के संबंध में तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। दिसंबर से मार्च तक यह सभी वस्तुएं अंत्योदय और पात्र गृहस्थी कार्ड धारकों को नि:शुल्क दी जाएंगी। सभी वस्तुओं की सप्लाई नेफेड द्वारा ब्लाक स्तरीय गोदामों से की जाएगी। प्रदेश सरकार के संयुक्त सचिव विनोद कुमार ने आयुक्त खाद्य एवं रसद विभाग को पत्र जारी कर दिसंबर से मार्च 2022 फ्री राशन देने के निर्देश जारी किए हैं। प्रदेश सरकार अब गेहूं और चावल के साथ एक- एक किलो चना, सरसों का तेल, आयोडाइज्ड नमक भी दिया जाएगा। बरेली जिले के करीब एक लाख अंत्योदय और सात लाख पात्र गृहस्थी कार्ड धारकों को दिसंबर माह से यह सभी वस्तएं वितरण कराई जाने लगेंगी.

मुख्यमंत्री ने अयोध्या में दीपोत्सव के दौरान मार्च तक मुफ्त राशन अंत्योदय कार्ड धारकों को 35 किलो चावल, गेहूं के साथ-साथ दाल, तेल और नमक आदि फ्री मिलेगा, जबकि पात्र गृहस्थी कार्ड धारक को प्रति यूनिट पांच किलो राशन (तीन किलो गेहूं व दो किलो चावल) के साथ तेल, नमक, रिफाइंड आदि मिलेगा। डीएसओ नीरज कुमार सिंह का कहना है, राशन कार्ड धारकों को फ्री नमक, सरसों का तेल, रिफाइंड, दाल, चना आदि वितरण कराने के लिए नेफेड के द्वारा ब्लॉक स्तर के गोदामों से वितरित होगा। दिसंबर से मार्च तक हर महीने