UP news
संतकबीरनगर : सड़क हादसे में युवक की मौत , तेज रफ्तार पिकअप ने रौंदा, लोगों ने वाहन किया जब्त
संतकबीरनगर । जिले में सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई। मेंहदावल थाना क्षेत्र के अछिया पेट्रोल पंप के सामने यह घटना हुई है। मेंहदावल थाना क्षेत्र के औरही गांव निवासी रोहित (18 साल) बुधवार को नन्दौर से अपने घर की तरफ आ रहा था।
वो अछिया पेट्रोल पंप के पास पहुंचा ही था कि पीछे से तेज रफ्तार आ रही पिकअप ने बाइक सवार युवक को रौंद दिया। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
रोहित पांच भाइयों में सबसे छोटा था। घटना की जानकारी होने के बाद स्थानीय लोग युवक को सीएचसी मेंहदावल लेकर गए। जहां डॉक्टरों ने उसको देखते ही मृत घोषित कर दिया। घटना की जानकारी होते ही गांव के लोग सीएचसी पहुंचे। स्थानीय लोगों ने पिकअप को पकड़ लिया है। लेकिन चालक मौका पाकर भाग गया।