Covid-19
UP : CM योगी आदित्यनाथ का निर्देश, लखनऊ में भी कंटेनमेंट जोन बनाकर जीका वायरस को करें नियंत्रित
लखनऊ । उत्तर प्रदेश में जीका वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या में हो रही बढ़ोतरी से चिंतित मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को अधिकारियों को निर्देश दिए कि कानपुर की तर्ज पर लखनऊ में भी कंटेनमेंट जोन बनाकर जीका वायरस को नियंत्रित किया जाए। इसके तहत ऐसे क्षेत्र जहां मरीज मिलेंगे वहां 400 मीटर, एक किलोमीटर और तीन किलोमीटर के दायरे में अलग-अलग सर्विलांस टीमें गठित कर बुखार पीड़ित मरीजों को सूचीबद्ध किया जाएगा। गर्भवती महिलाओं की भी अलग सूची तैयार की जाएगी।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि जीका वायरस की रोकथाम के लिए लखनऊ में भी कानपुर की तर्ज पर कंटेनमेंट जोन निर्धारित किये जाएं। इस समय विशेष सतर्कता की जरूरत है। ट्रेसिंग-टेस्टिंग और तेज की जाए। अस्वस्थ लोगों के उपचार के लिए सभी अस्पतालों में प्रबंध किए गए हैं। हर एक मरीज के स्वास्थ्य की सतत निगरानी की जाए। अस्पतालों में इलाज के विशेष प्रबंध किए जाने के साथ-साथ स्वच्छता अभियान चलाने के भी निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि नियमित सैनिटाइजेशन और फागिंग की जाए। आशा बहनों सहित निगरानी समितियों का पूरा सहयोग लिया जाए।
राजधानी लखनऊ में शुक्रवार को एक और जीका वायरस से संक्रमित मरीज के सामने आने बाद अब प्रदेश में कुल रोगियों की संख्या 109 हो गई है। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य महानिदेशक डा. वेदब्रत सिंह ने बताया कि अब तक कानपुर में 105, लखनऊ में तीन और कन्नौज में दो मरीज मिल चुके हैं। उधर, करीब 80 हजार निगरानी कमेटियां गठित की जा चुकी हैं। बुखार से पीड़ित मरीजों को घर-घर दवा की किट बांटने का काम किया जा रहा है। करीब 20 लाख दवा की किट बांटी जा रही हैं।