Headlines
Loading...
उत्तराखंड: विकासनगर औद्योगिक नगरी सेलाकुई के समीप युवती से मोबाइल फोन छीनकर भागे आरोपी को पुलिस ने दो घंटे के भीतर किया गिरफ्तार।

उत्तराखंड: विकासनगर औद्योगिक नगरी सेलाकुई के समीप युवती से मोबाइल फोन छीनकर भागे आरोपी को पुलिस ने दो घंटे के भीतर किया गिरफ्तार।


उत्तराखंड। विकासनगर औद्योगिक नगरी सेलाकुई में एक युवती से मोबाइल फोन छीनकर भागे आरोपित को पुलिस ने दो घंटे के भीतर गिरफ्तार कर लिया। सेलाकुई थाने की पुलिस ने इसके लिए कई जगह दबिश दी। गिरफ्तार आरोपित की पहचान उत्तर प्रदेश के पीलीभीत जनपद के निवासी के रूप में हुई है। पुलिस ने मोबाइल फोन बरामद करते हुए आरोपित को न्यायालय में पेश की, जहां से उसे जेल भेज दिया गया।

वहीं सेलाकुई थाने में मंगलवार की देर शाम अंजू पुत्री मांगेराम निवासी ग्राम हुलासगढ़ थाना तलहेडी बुजुर्ग जिला सहारनपुर, उत्तर प्रदेश हाल निवासी किरायेदार शंकरपुर ने पहुंचकर तहरीर दी कि वह और उसकी भाभी सेलाकुई की एक कंपनी में काम करती हैं। कंपनी से काम पूरा कर वह दोनों पैदल ही स्वारना नदी से शंकरपुर की ओर जा रही थीं। तभी एक युवक पीछे से आया और बीच नदी में उसके हाथ से मोबाइल फोन छीनकर भाग निकला। तहरीर पर थाना सेलाकुई पुलिस ने लूट का मुकदमा दर्ज किया। थानाध्यक्ष मनमोहन नेगी ने आरोपित की गिरफ्तारी को तत्काल टीम गठित की और क्षेत्र में रवाना किया।

वहीं दूसरी तरफ पुलिस टीम में शामिल दारोगा अनित कुमार, सिपाही दीपक चौहान व ब्रजपाल सिंह ने युवती से लूटे गए मोबाइल फोन की डिटेल ली और लोकेशन ट्रेस करने को सर्विलांस का सहारा लिया। युवती से लूट करने वाले युवक का हुलिया पता करने के बाद पुलिस ने घटनास्थल के नजदीकी क्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैमरे आदि की भी जांच शुरू कर दी। 

वहीं सीसीटीवी से मिले सुराग के अनुसार पुलिस ने महज दो घंटे के अंदर ही आरोपित को दबोच लिया। पुलिस पूछताछ में आरोपित ने अपनी पहचान अमित कुमार मूल निवासी पुरनिया राम गुलाम थाना बिसलपुर जिला पीलीभीत उत्तर प्रदेश हाल निवासी पीठवाली गली जमनपुर सेलाकुई के रूप में बताई। थानाध्यक्ष के अनुसार आरोपित को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया है।