Headlines
Loading...
वाराणसी : काशी विश्वनाथ धाम में पुलिस और पीएसी के तैनाती प्वाइंट तय

वाराणसी : काशी विश्वनाथ धाम में पुलिस और पीएसी के तैनाती प्वाइंट तय

वाराणसी । श्रीकाशी विश्वनाथ धाम की सुरक्षा व्यवस्था सुदृढ़ बनाने के उद्देश्य से सीपी ए सतीश गणेश ने गुरुवार को परिसर का भ्रमण किया। पीएसी और सिविल पुलिस के ड्यूटी के पॉइंट्स निर्धारित किये गए।

पीएसी के लिए निर्धारित किये गए 21 ड्यूटी पॉइंट्स बनाये गए हैं। प्रत्येक पॉइंट पर रहेगी एक सेक्शन हथियार बन्द टुकड़ी तैनात रहेगी। ये आउटर कॉर्डन को सक्योर करेगी । पीएसी के कंपनी कमांडर भी ड्यूटी के लिए उपलब्ध रहेंगे। सिविल पुलिस के लिए 102 पॉइंट्स पर तय किये गए हैं। 8 घंटे के तीन शिफ्ट में कर्मचारी तैनात किए जाएंगे। सभी को स्मार्ट आईडी कार्ड जारी किया जाएगा। ड्यूटी पॉइंट पर तैनात कर्मी के बेहतर नियंत्रण के लिए सेक्टर अफसर और उनके ऊपर जोनल अफसर नियुक्त किये जायेंगे। किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए क्यूआरटी की टीमें रहेंगी। अत्याधुनिक सीसीटीवी प्रणाली से परिसर के चप्पे चप्पे पर नजर रहेगी। प्रत्येक ड्यूटी पॉइंट के स्टैंडिंग आर्डर बनाये जाएंगे, जिसमें कर्मचारियों के कर्तव्य की जानकारी होगी। दर्शनार्थियों के साथ अच्छे व्यवहार के लिए शार्ट टर्म प्रशिक्षण दिया जाएगा।