Headlines
Loading...
लखनऊ पुलिस का अल्टिमेटम : रात 11 बजे के बाद बेवजह सड़कों पर दिखे, तो होगी कार्रवाई

लखनऊ पुलिस का अल्टिमेटम : रात 11 बजे के बाद बेवजह सड़कों पर दिखे, तो होगी कार्रवाई

लखनऊ : पूरे देश में नए साल के स्वागत के लिए लोग जश्न में डूबे हुए हैं. वहीं, कोविड गाइडलाईन और यूपी में नाइट कर्फ्यू के चलते पुलिस ने लोगों को चेतावनी दे दी है कि कोई भी 11 बजे के बाद घरों के बाहर न दिखे.


इस वर्ष कोविड प्रोटोकॉल का पालन कराने व रात्रि कालीन कर्फ़्यू का पालन कराने के लिए लखनऊ कमिश्नरेट की पुलिस, 31 दिसंबर की शाम से ही सड़कों पर उतर गयी है. पुलिस कमिश्नर ने साफ तौर पर कह दिया है कि रात्रि 11 बजे के बाद, बिना वजह सड़कों पर दिखने वालों पर कार्रवाई भी होगी.


लखनऊ पुलिस सड़कों पर उतर कर अल्टीमेटम दे रही है कि 11 बजे तक अपने-अपने घरों में पहुंच जाए, नहीं तो सख्त से सख्त कार्रवाई होगी. लखनऊ के अलग-अलग थानों की पुलिस फ्लैग मार्च कर रही है. पुलिस लोगों को कोविड गाइडलाईन एवं नाइट कर्फ्यू का पालन करने की हिदायत दे रही है.