National
संसद का शीतकालीन सत्र : राज्यसभा की कार्यवाही दोपहर 12 बजे तक स्थगित
नई दिल्ली : संसद के शीतकालीन सत्र का आज आठवां दिन है. 12 सांसदों के निलंबन पर विपक्ष के हंगामे के बाद राज्यसभा की कार्यवाही दोपहर 12 बजे तक स्थगित कर दी गई. वहीं, लोकसभा की कार्यवाही जारी है. मुल्लापेरियार बांध से पानी छोड़ने को लेकर कांग्रेस और माकपा ने लोकसभा में स्थगन प्रस्ताव नोटिस दिया है.
कार्यवाही के दौरान कांग्रेस सांसद मनीष तिवारी ने हुआवेई के भारत में 5G परीक्षण का हिस्सा बनने की परमिशन के बारे में सवाल किया. उन्होंने कहा कि क्या हुआवेई के भारत में 5G परीक्षण करने की परमिशन मांगी है और क्या भारत सरकार ने परमिशन देने से इनकार कर दिया है. इसके जवाब में संचार मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि 5जी सेवाओं की खरीद विश्वस्त सूत्रों के जरिए की जा रही है. उन्होंने किसी कंपनी का नाम लेने से इंकार कर दिया.इंटरनेट गेम्स के नियमन से संबंधित प्रश्नों का उत्तर देते हुए मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि राज्यों की ओर से मांग आने के बाद किसी तरह के नियम बनाने पर विचार किया जाएगा.इससे पहले, पीएम नरेंद्र मोदी ने संसद में वरिष्ठ मंत्रियों के साथ बैठक की, जिसमें केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह, निर्मला सीतारमण, प्रह्लाद जोशी शामिल हुए हैं.वहीं कांग्रेस संसदीय दल की बैठक में सोनिया गांधी ने राज्यसभा के 12 विपक्षी सांसदों के निलंबन को कठोर और अभूतपूर्व बताया और कहा कि यह संविधान और नियम, दोनों का उल्लंघन है.