Headlines
Loading...
पंजाब: चंडीगढ़ में कार से शराब की 20 पेटी हुआ बरामद।

पंजाब: चंडीगढ़ में कार से शराब की 20 पेटी हुआ बरामद।


पंजाब। नगर निगम चुनाव को लेकर चंडीगढ़ पुलिस दिन रात चेकिंग कर रही है। पुलिस गस्त के दौरान सेक्टर-19 पुलिस टीम ने एक गाड़ी से अवैध शराब की 20 पेटियां बरामद की। वहीं, आरोपित चालक गाड़ी को मौके पर छोड़कर फरार हो गया। हालांकि पुलिस ने आरोपित को दूसरे दिन गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए आरोपित की पहचान खरड़ के सैनियां मोहल्ला निवासी अरुण कुमार के रूप में हुई है। पुलिस ने उसके खिलाफ केस दर्ज कर आरोपित से पूछताछ शुरू कर रही है।

वहीं सेक्टर-19 थाना एसएचओ मिनी भारद्वाज की सुपरविजन में एएसआइ प्रेम कुमार व कांस्टेबल संजय मौर अल सुबह पेट्रोलिंग कर रहे थे। इसी दौरान पुलिस को सूचना मिली कि एक एर्टिगा गाड़ी पीबी/ 10/एफवी/2530 में शराब की 20 पेटियों को अवैध तौर पर ले जाया जा रहा है। इसके बाद पुलिस ने सेक्टर-20सी स्थित शराब के ठेके की बैक साइड छापामारी कर उक्त गाड़ी रोक लिया। 

वहीं दूसरी तरफ़ पुलिस को देखते ही ड्राइवर गाड़ी छोड़कर मौके से भाग गया। पुलिस ने जब गाड़ी की तलाशी ली, तो उसमें से शराब की 20 पेटियां बरामद हुई। इसके चलते पुलिस गाड़ी व शराब जब्त कर थाने ले गई। वहीं पुलिस गाड़ी के नंबर के आधार आरोपित पहुंच गई और उसे गिरफ्तार कर लिया। सोमवार को आरोपित के बारे में जानकारी जुटाते हुए उसे धर दबोचा। पुलिस का कहना ही कि शहर में निगम चुनाव को लेकर अगर कोई शराब की तस्करी करता है, तो उसे बख्शा नही जाएगा।

वहीं डिस्ट्रिक्ट क्राइम सेल की टीम ने एक नशा तस्कर को गिरफ्तार किया। आरोपित की पहचान पंजाब के फिरोजपुर स्थित बस्ती टंका वाली के रहने वाली विजय कुमार के तौर पर हुई। सेक्टर-26 थाना पुलिस ने विजय कुमार के खिलाफ केस दर्ज किया है। डिस्ट्रिक्ट क्राइम सेल के इंचार्ज नरेंदर पटियाल के सुपरविजन में टीम पेट्रोलिंग कर रही थी। गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने सेक्टर-28 के पास टी-प्वाइंट पर संदिग्ध युवक को रोका और उसकी तलाशी ली। आरोपित के बैग में पुलिस को 50 ग्राम हेरोइन मिली। 

वहीं दूसरी तरफ़ इससे पहले सेक्टर 19 थाना पुलिस ने एरिया में सट्टेबाजों पर नकेल कस रखी है। थाना पुलिस ने चुनावी पेट्रोलिंग के दौरान अब तक 10 से ज्यादा लोगों को सट्टा लगाते गिरफ्तार किया है। जबकि 50,000 से ज्यादा नकदी की बरामदगी की है। यह अभियान पूरे शहर में जारी है।