Punjab News
पंजाब: मलोट में एनआरआइ रविदर मक्कड़ के प्रयत्न से सरकारी प्राइमरी स्कूल में 50 बच्चों को बांटी जर्सियां।
पंजाब। मलोट में एनआरआइ रविदर मक्कड़ के प्रयत्न से सरकारी प्राइमरी स्कूल बाबा रामदेव में प्री प्राइमरी स्कूल के बच्चों को सर्दी से बचने के लिए 50 जर्सियां वितरित की गई। समाजसेवी व धार्मिक संगठनों के कोआर्डिनेटर मनोज असीजा ने बताया कि प्रति वर्ष सहयोग जनसेवा के वरिष्ठ सदस्य एनआरआइ रविदर मक्कड के सहयोग से जरूरतमंद बच्चो को सर्दी के बूट व जर्सियां वितरित की जाती है। इसी के अंतर्गत स्कूल के 50 जरूरतमंद बच्चों के लिए स्कूल मैनेजमेंट को जर्सियां दी गई।
वहीं इस दौरान एनआरआई मक्कड के भाई विकास मक्कड, एसबीआई के सीनियर मैनेजर राजीव तिन्ना, नगर पार्षद सुशील ग्रोवर, उम्मीद फाऊडेशन के अध्यक्ष अजय कक्कड, सोरव कालडा, स्कूल प्रभारी सरिता, वीर आशा, सुमन खुराणा, प्रेमकांता, ज्योति भी उपस्थित थे।