Headlines
Loading...
चंदौली: धान क्रय केंद्र पर नहीं खरीदी जा रही थीं धान, एसडीएम साहब ने केंद्र प्रभारी को किया निलंबित

चंदौली: धान क्रय केंद्र पर नहीं खरीदी जा रही थीं धान, एसडीएम साहब ने केंद्र प्रभारी को किया निलंबित

चंदौली । जिले के चकिया विकासखंड के सैदूपुर के धान क्रय केंद्र उर्सी पर कई दिनों से धान नहीं खरीदा जा रहा है। धान बेचने के लिए आए एक युवक ने फोन कर एसडीएम प्रेमप्रकाश मीणा से इसकी शिकायत की। युवक ने रोते हुए कहा कि साहब मैं कई दिनों से परेशान हूं, मेरा धान नहीं खरीदा जा रहा।

सूचना के बाद मौके पर एसडीएम पहुंच गए तो देखा कि क्रय केंद्र में ताला बंद है। उन्होंने तुरंत केंद्र प्रभारी को निलंबित करने का आदेश दिया और तत्काल वैकल्पिक व्यवस्था करवाई। नए केंद्र प्रभारी को बुलाया गया, जिससे टोकन एवं धान क्रय संबंधी समस्याओं का अविलंब निस्तारण हो सके।

एसडीएम ने भरोसा दिया कि सबका धान खरीदा जाएगा। युवक ने रोते हुए कहा कि साहब मेरा गांव तीस किमी है। मैंने टोकन लिया है, उसके बावजूद कई दिनों से दौड़ रहा हूं लेकिन मेरा धान नहीं खरीदा जा रहा है। मेरे पिता घर पर अकेले हैं, मेरी 9 दिसंबर से परीक्षा है, समझ नहीं आ रहा कि कैसे दूंगा। एसडीएम ने तत्काल धान खरीदने का आश्वासन दिया।