Headlines
Loading...
उत्तर प्रदेश पुलिस में पांच डीएसपी के तबादले, देखें लिस्ट

उत्तर प्रदेश पुलिस में पांच डीएसपी के तबादले, देखें लिस्ट

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव से पहले तबादलों का दौर जारी है. यूपी पुलिस में भी अलग-अलग स्तर पर अधिकारियों के ट्रांसफर किए जा रहे हैं. यूपी डीजीपी मुख्यालय की ओर से बुधवार को पांच उपाधीक्षक (डीएसपी) के तबादले एवं नियुक्ति के आदेश जारी किए हैं. इनमें आगरा, मऊ, इटावा, सिद्धार्थनगर के डीएसपी को इधर-उधर किया गया है. यूपी पुलिस सेवा से जुड़े अधिकारी राजीव प्रताप सिंह, अमित कुमार सिंह, दरवेश कुमार, राणा महेंद्र प्रताप सिंह और हरीशचन्द्र का तबादला किया गया है.


यूपी डीजीपी मुख्यालय की ओर से जारी आदेश के मुताबिक डीएसपी राजीव प्रताप सिंह को इटावा जनपद से मऊ भेज दिया गया है. वहीं मऊ जनपद में तैनात डीएसपी अमित कुमार सिंह का इटावा जनपद में तबादला किया गया है. इसी तरह डीएसपी दरवेश सिंह को भी इटावा जनपद से रेलवे, आगरा में भेजा गया है.

डीएसपी राणा महेंद्र प्रताप सिंह का सिद्धार्थनगर जनपद से इटावा में तबादला किया गया है. वहीं डीएसपी हरीशचन्द्र का रेलवे, आगरा से सिद्धार्थनगर जनपद में ट्रांसफर हुआ है. इन सभी पुलिस अधिकारियों को जल्द से जल्द नई जगह पर ड्यूटी जॉइन करने के आदेश दिए गए हैं.