UP news
मध्य प्रदेश: भोपाल मंडल में नान इंटरलाकिंग कार्य के चलते दरभंगा अहमदाबाद और वाराणसी अहमदाबाद एक्सप्रेस ट्रेनों के बदले मार्ग से नहीं करना चाहते हैं सफर तो ले ले रिफंड वापस।
मध्य प्रदेश। भोपाल मंडल में नान इंटरलाकिंग कार्य के चलते दरभंगा अहमदाबाद और वाराणसी अहमदाबाद एक्सप्रेस ट्रेनों के मार्ग में परिवर्तन किया गया है। इसके साथ ही दो ट्रेनों की दूरी कम की गई है। मुख्य जनसंपर्क अधिकारी डा. शिवम शर्मा ने बताया कि यदि यात्री बदले रूट से यात्रा करना चाहते हैं तो कर सकते हैं अन्यथा नियमानुसार अपना रिफंड ले सकते हैं।
वहीं यह ट्रेन इस तरह चलेंगी, ट्रेन संख्या 19165 अहमदाबाद दरभंगा एक्सप्रेस 21 दिसंबर को मक्सी संत, हिरदा रामनगर, निशांतपुरा-बीना के रास्ते जाएगी
ट्रेन संख्या 19166 दरभंगा अहमदाबाद एक्सप्रेस बीना, निशांतपुरा, हिरदा रामनगर, मक्सी संत के रास्ते आएगी
ट्रेन संख्या 19167 अहमदाबाद वाराणसी एक्सप्रेस 21 व 23 दिसंबर को मक्सी संत, हिरदा रामनगर, निशांतपुरा बीना के रास्ते जाएगी।
वहीं ट्रेन संख्या 19168 दरभंगा अहमदाबाद एक्सप्रेस बीना, निशांतपुरा, हिरदा रामनगर, मक्सी संत के रास्ते आएगी। ग्वालियर भोपाल गुना तक चलेगी। उत्तर मध्य रेलवे की जनसंपर्क अधिकारी रागिनी सिंह ने बताया कि ग्वालियर से भोपाल के बीच चलने वाली ट्रेन संख्या 12197/12198 ग्वालियर भोपाल एक्सप्रेस 21 से 24 दिसंबर तक गुना स्टेशन से ही आएगी और जाएगी।