Headlines
Loading...
पंजाब: मोगा ज़िले में गैस कटर से एटीएम काटने व चोरी के प्रयास में अज्ञात लोगों पर केस हुआ दर्ज।

पंजाब: मोगा ज़िले में गैस कटर से एटीएम काटने व चोरी के प्रयास में अज्ञात लोगों पर केस हुआ दर्ज।


पंजाब। मोगा थाना सिटी वन की पुलिस ने नेचर पार्क के पास स्थित पंजाब एंड सिध बैंक की एटीएम मशीन को गैस कटर से काटने और चोरी करने के प्रयास में अज्ञात लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है। थाना सिटी वन में तैनात सहायक थानेदार जसवीर सिंह ने बताया कि पंजाब एंड सिध बैंक में तैनात सीनियर मैनेजर सीता जायसवाल ने बताया कि 20 दिसंबर की देर रात कुछ लोगों ने बैंक के एटीएम का शटर तोड़कर सीसीटीवी कैमरों पर काली स्प्रे करने के बाद कैमरों की तार काट दी और लाइटें भी तोड़ दी। 

वहीं इसके बाद चोरी करने की नीयत से गैस कटर के साथ एटीएम को काट दिया, लेकिन अज्ञात लोग किसी डर के कारण अपना कटर तथा सामान मौका पर छोड़कर फरार हो गए। एटीएम से कोई पैसा चोरी नहीं हुआ। पुलिस ने शिकायतकर्ता अधिकारी के बयानों के आधार पर अज्ञात लोगों के खिलाफ धारा 457, 380 ,427, 511 की धाराओं के तहत केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।