Headlines
Loading...
पंजाब: अबोहर ज़िले में आठ महीने से वेतन के इंतजार में जिला परिषद के अधीन कार्यरत फार्मासिस्ट व डाक्टर।

पंजाब: अबोहर ज़िले में आठ महीने से वेतन के इंतजार में जिला परिषद के अधीन कार्यरत फार्मासिस्ट व डाक्टर।


पंजाब। अबोहर जिला परिषद के अधीन कार्यरत डाक्टरों व फार्मासिस्टों को विभाग में शामिल करने के बाद पिछले आठ महीने से वेतन का इंतजार है। वेतन न मिलने के कारण उन्हें आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ रहा है। वहीं ऐसे अनेक कर्मियों ने अपना नाम छापने की शर्त पर बताया कि लंबे संघर्ष के बाद व 10 से 15 साल की सर्विस के बाद सरकार द्वारा उन्हें जिला परिषद से स्वास्थ्य विभाग मे मर्ज किया है। 

वहीं लेकिन करीब आठ महीने से उन्हें वेतन नहीं मिला है जिस कारण वे आर्थिक तंगी का सामना कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि आठ महीने से वेतन न मिलने के कारण उनका घर का गुजारा चलना मुश्किल हो रहा है हालांकि वह पिछले लंबे समय से कोरोना काल में जान की परवाह न करते हुए दिन रात कार्य कर रहे हैं। पहले वे विभाग में शामिल करने की मांग को लेकर संघर्ष करते रहे लेकिन अब लगता है कि उन्हें वेतन को लेकर संघर्ष करने को मजबूर होना पड़ेगा। 

वहीं उन्होंने बताया कि वेतन जारी करने को लेकर स्वास्थ्य विभाग के डायरेक्टर द्वारा पत्र भी जारी किया जा चुका है लेकिन इसके बावजूद वेतन जारी नहीं किया जा रहा। उन्होंने बताया कि फाजिल्का को छोड़ पंजाब के अधिकतर जिलों में वेतन जारी हो चुका है लेकिन फाजिल्का में वेतन के लिए वे इंतजार कर रहे हैं। जल्द वेतन जारी किया जाएगा

वहीं दूसरी तरफ़ फाजिल्का के सिविल सर्जन डा. दविदर ढांडा ने कहा कि इन कर्मियों का वेतन पहले ही बहुत कम है अगर वो भी समय पर न मिले तो उनकी मुश्किल वे ही जान सकते हैं। उन्होंने कहा कि उन्होंने इस बाबत बात की है व उन्हें बताया गया है कि इसके लिए कुछ रिकार्ड की दिक्कत आ रही है। 

वहीं जब उनको यह बताया गया कि इसके पीछे संबंधित कर्मी चाहते हैं उनकी जेब गर्म करें तो उन्होंने कहा कि अगर कोई ऐसा करता है तो पैसे मांगने वाले को बख्शा नहीं जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि वह प्रयास कर रहे हैं कि एक दो दिन में इनका वेतन जारी हो जाए।