Headlines
Loading...
यूपी: महोबा में घर घर जाकर कराया गया कोरोना वैक्सीनेशन।

यूपी: महोबा में घर घर जाकर कराया गया कोरोना वैक्सीनेशन।


महोबा। जिले में घर-घर कोरोना वैक्सीनेशन का अभियान चलाया जा रहा है। इसके लिए डीएम मनोज कुमार की ओर से ग्राम वार नोडल अधिकारी नामित किए गए हैं। निर्देशित किया गया है कि वे गांव में समय देकर घर-घर जाकर छूटे हुए लोगों का वैक्सीनेशन कराएं।

वहीं गुरुवार को जिला सूचना अधिकारी, नोडल अधिकारी सतीश कुमार यादव ने कबरई विकासखंड के ग्राम मकरबई में घर-घर जाकर डोर- टू- डोर लोगों को प्रेरित कर वैक्सीनेशन कराया। ग्रामीणों को बताया गया कि कोरोना महामारी से अपने आपको सुरक्षित रखने के लिए टीका लगवाना बहुत जरूरी है। टीका न लगवाने वाले लोगों को राशन नहीं दिया जाए। 

वहीं दूसरी तरफ़ ग्राम भ्रमण के दौरान सभी आंगनबाड़ी, आशा बहुओं, कोटेदार, एएनएम आदि को निर्देश दिए गए कि जो भी लोग छूटे हैं उन्हें हर हाल में टीका दिया जाए। जो टीका न लगवाएं उसको राशन व अन्य सरकारी सुविधाएं न दी जाएं। मकरबई में घर-घर टीकाकरण के दौरान सीएचओ बरबई सोनाक्षी, एएनएम गीता शुक्ला, आंगनबाड़ी रामश्री, आंगनवाड़ी सुषमा सक्सेना, आंगनबाड़ी रागिनी, आंगनबाड़ी विद्या गौतम, आशा सम्पत, आशा आभा सिंह, आशा रामदेवी, सूचना विभाग से इबादत हुसैन सहित अन्य मौजूद रहे।