UP news
यूपी: वाराणसी में स्कूल कार्यालय की गोपनीयता पर बट्टा लगा रहे हेडमास्टर।
वाराणसी। बेसिक शिक्षा विभाग के कर्मचारी ने एक हेडमास्टर पर कार्यालय की गोपनीयता भंग करने का आरोप लगाया है। बगैर अनुमति के हेडमास्टर कार्यालय की पत्रावलियाें का मोबाइल फोन से फाेटो खींच लेते हैं और आपत्ति जताने पर वित्तीय अनियमितता में फंसाने की भी धमकी देते हैं। यह प्रकरण काशीविद्यापीठ के बीआरसी का है।
वहीं ब्लाक संसाधन केंद्र, काशी विद्यापीठ के कार्यालय लिपिक नागेश्वर त्रिपाठी इस संबंध में खंड शिक्षा अधिकारी से लिखित शिकायत भी दर्ज कराई है। इसमें कहा गया है कि प्राथमिक विद्यालय (सुसुवाही) के इंचार्ज प्रधानाध्यापक मनीष राय आए दिन बीआरसी पर मडराते रहे हैं। यही नहीं वह बीआरसी की गोपनीय सूचनाएं भी लीक करते हैं। इसके लिए वह कार्यालय की फाइलों दिखाने के लिए लगातार दबाव बनाते हैं। फाइल देखते ही तमाम पत्रावलियों का फाेटो खींच लेते हैं। उन्हें मना करने पर वह धमकी देने से भी नहीं चूकते।
वहीं इसी प्रकार गत दिनों मैं कार्यालय में काम कर रहा था। वह अचानक कार्यालय में घुस गए और बगैर अनुमति के फाइलों का फोटो खिचने लगे। मना करने पर वह उलझ पड़े। अपशब्दों का प्रयोग करते हुए उन्होंने मुझे अपमानित भी किया। इतना ही नहीं जाते-जाते मुझे कार्यमुक्त कराने की धमकी दे गए। हेडमास्टर के रवैये से कार्यालय में भय का वातावरण बना हुआ है। कोई भी गोपनीय कार्य कार्यालय नहीं हो पा रहा है।
वहीं दूसरी तरफ़ नागेश्वर ने खंड शिक्षा अधिकारी से इस प्रकरण की जांच कर उचित कार्रवाई करने का अनुरोध किया है ताकि कार्यालय की गोपनीयता बनी रही। वहीं काशीविद्यापीठ के खंड शिक्षा अधिकारी ने पूरे प्रकरण की बीएसए को भेज दी है। बीएसए राकेश सिंह ने बताया कि अभी तक इस संबंध में कोई शिकायती पत्र नहीं मिला है। हालांकि अध्यापक या कर्मचारी किसी भी विभाग की गोपनीयता भंग करने का अधिकार नहीं हैं। यदि किसी ब्लाक में ऐसा हो रहा है तो उसकी जांच कराई जाएगी। दोषी के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई भी की जाएगी।