UP news
यूपी: वाराणसी पिंडरा में पीएम नरेन्द्र मोदी करेंगे पांच सौ करोड़ की लागत से काशी में स्थापित अमूल प्लांट का करेगें शिलान्यास।
वाराणसी। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के हाथों बनास डेयरी (अमूल) प्लांट के शिलान्यास एवं करखियांव पिंडरा में होनी वाली जनसभा को लेकर व्यवस्था में लगे प्रमुख कार्यकर्ताओं की बैठक सर्किट हाऊस में सम्पन्न हुई। क्षेत्रीय अध्यक्ष महेश चंद श्रीवास्तव ने कहा कि 23 दिसम्बर को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 500 करोड़ की लागत से करखियांव (पिंडरा) में बनने वाले बनास डेयरी (अमूल) प्लांट का शिलान्यास करने आ रहे हैं जिससे पूर्वांचल में दुग्ध क्रांति होगी। हजारों लोगों को रोजगार मिलेगा, प्लांट के आसपास के गांवों में सीमांत किसानों एवं गोपालकों को इसका लाभ होगा। दुग्ध कलेक्शन सेंटर खोले जाएंगे, क्रय समितियां बनाई जाएंगी।
वहीं भाजपा क्षेत्रीय अध्यक्ष अमूल प्लांट के शिलान्यास के अवसर पर प्रधानमंत्री मोदी एक बडी जनसभा को सम्बोधित करेंगे। उन्होंने कहा कि जनसभा की व्यवस्था की दृष्टि से चुनिंदा कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारी दी गयी है जिसमें मंच व्यवस्था की जिम्मेदारी आत्मा विश्वेश्वर, संदीप केशरी एवं अजय सिंह को सौपी गयी है इसी तरह कार्यक्रम स्थल एवं लाइट एवं साउंड व्यवस्था की जिम्मेदारी डाॅ. जेपी दुबे एवं प्रकाश चंद यादव को, वाहन व्यवस्था की जिम्मेदारी सुरेश सिंह एवं अरुण सिंह को, भोजन व्यवस्था की जिम्मेदारी शिवानंद राय एवं अखिलेश सिंह को, सुरक्षा व्यवस्था की जिम्मेदारी जेपी सिंह, अभिषेक सिंह राजपूत, किशन सिंह, अवधेश राय, रिंकू पटेल को, प्रोटोकाल व्यवस्था की जिम्मेदारी नवीन कपूर एवं शैलेष पांडेय को सौंपी गयी है।
वहीं दूसरी तरफ़ क्षेत्रीय अध्यक्ष महेश चंद श्रीवास्तव ने कहा कि पार्किग व्यवस्था की जिम्मेदारी दिलीप सिंह एवं अशोक सोनकर को, साज- सज्जा, झंडा लगाने की जिम्मेदारी अजय उदल एवं हौसिला पांडेय को, प्रचार प्रसार की जिम्मेदारी मधुकर चित्रांश, आशुतोष मिश्रा अजय, मुन्ना चौबे, अनिल कुमार एवं भरत जायसवाल को, मीडिया व्यवस्था की जिम्मेदारी नवरतन राठी एवं संतोष सोलापुरकर को, सोशल मीडिया की विजय गुप्ता, पुष्पेंद्र प्रताप सिंह एवं अरविंद पांडेय को जिम्मेदारी सौंपी गयी है।
वहीं भाजपा क्षेत्रीय अध्यक्ष महेश चंद श्रीवास्तव ने कहा कि जनसभा में आने वाले लोगों के लिए जल व्यवस्था की जिम्मेदारी कुलदीप पटेल, संजय राजभर, संदीप दुबे एवं विवेक पांडेय को, तिलक एवं पुष्प वर्षा की जिम्मेदारी प्रतिभा सिंह, विनिता सिंह रेखा चौहान एवं हिरावती देवी को, स्वच्छता व्यवस्था की जिम्मेदारी गौतम सिंह, सिदार्थ मोर्या, धीरज गुप्ता एवं फौजदार शर्मा को, चिकित्सा व्यवस्था डाॅ. एस के अग्रवाल, डाॅ. राजेश गुप्ता एवं डाॅ. एसपी पटेल को जिम्मेदारी सौपी गयी है। क्षेत्रीय मीडिया प्रभारी नवरतन राठी ने बताया कि इस पुरे कार्यक्रम के संयोजक नागेंद्र रघुवंशी एवं सह संयोजक उदय प्रताप सिंह को बनाया गया है।