Headlines
Loading...
यूपी: सोनभद्र में घर के चूल्‍हे से लगी आग में महिला की जलकर हुईं मौत।

यूपी: सोनभद्र में घर के चूल्‍हे से लगी आग में महिला की जलकर हुईं मौत।


सोनभद्र। जिले में मंगलवार की सुबह बीजपुर थाना क्षेत्र के सिरसोती गांव के महुआबारी टोले में चूल्हे की चिंगारी से कच्चे घर में आग लग गई, जिसमें घर मालकिन सुघरी की जल कर मौत हो गयी। महुआबारी में कांति राम का परिवार कच्चा घर बना अपने परिवार सहित रहता है। जहां हादसा होने के बाद परिजनों का रो रोकर बुरा हाल हो गया है। 

वहीं मंगलवार की सुबह नाश्ता कर रिहंद परियोजना में काम करने चला गया व उसकी बेटी पुष्पा 13 साल व उनकी बहू राजकुमारी पास ही कुएं पर कपड़े धोने चले गए उसका बेटा कई दिनों से बाहर कमाने गया हुआ है, वहीं उसकी बीमार पत्नी सुघरी देवी (40) ठंड से बचने के लिए घर मे बने चूल्हे के पास रखी चारपाई पर लेटी हुई थी।

वहीं दूसरी तरफ़ तभी अज्ञात कारणों से चूल्हे की चिंगारी ने भयानक रूप ले लिया। घर सुनसान जगह होने के कारण किसी को पता नहीं चला कि आग लगी है। धीरे- धीरे आग ने विकराल रूप धारण कर लिया सुघरी देवी बीमार होने के कारण चल फिर नहीं पा रही थीं। इसकी वजह से वह आग में जल कर राख में तब्दील हो गयी।

वहीं जब उसकी बेटी व बहू कपड़े धो कर वापस आए तो घर में सुलगती आग देख कर चीखने चिल्लाने लगे। पास ही बीजपुर बैढन मार्ग से गुजर रहे लोगों ने आवाज सुनी तो दौड़ कर मौके पर पहुंचे। हादसे की जानकारी होने के बाद लोगों ने पुलिस व केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल की फायर टेंडर को मामले की सूचना दी गयी। 

वहीं सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंचे फायर टेंडर के जवानों ने कड़ी मेहनत के बाद आग पर काबू पाया। पुलिस द्वारा कंकाल के रूप में तब्दील शव को निकाल कर पंचनामा के बाद अंत्यपरीक्षण के लिए दुद्धी सामुदायिक केंद्र भेज दिया। वहीं हादसे के बाद परिजनों का रो रोकर बुरा हाल हो गया।