UP news
यूपी: गोरखपुर में छह महीने बाद एक दिन में मिले सात कोरोना संक्रमित मरीज़, अब तक कुल 17 एक्टिव केस हुए दर्ज़।
गोरखपुर। जिले में छह माह बाद सोमवार को एक दिन में सात कोरोना संक्रमित मिले हैं। इससे पहले छह जुलाई 2021 को एक दिन में सात संक्रमित मिले थे। अब जिले में कोरोना के सक्रिय मरीजों की संख्या 17 हो गई है। सात में से चार मरीज शहरी और तीन ग्रामीण क्षेत्र से हैं। चार लोगों की ट्रेवेल हिस्ट्री है।
वहीं सात कोरोना संक्रमितों में बेतियाहाता के एक परिवार के दो लोग कोलकाता और दीवान बाजार के एक परिवार के दो लोग मुंबई से आए हैं। तीन अन्य संक्रमितों की ट्रेवेल हिस्ट्री नहीं मिली है। सभी संक्रमित होम आइसोलेट हैं।
वहीं दूसरी तरफ़ संक्रमितों में दीवान बाजार के 37 वर्षीय व्यक्ति और 22 वर्षीय युवती कोलकाता से आए हैं। बताया जा रहा है कि यह लोग दो जनवरी को आए थे। कोरोना के लक्षण दिखने पर निजी लैब में जांच कराई तो रिपोर्ट पॉजिटिव मिली।
वहीं बेतियाहाता निवासी एक परिवार के 58 वर्षीय व्यक्ति और 45 वर्षीय महिला मुंबई से आए हैं। एयरफोर्स के 35 वर्षीय व्यक्ति, कौड़ीराम के देवकली निवासी 18 वर्षीय युवती, आवास विकास कालोनी शाहपुर निवासी 56 वर्षीय महिला भी संक्रमित पाए गए हैं।
बता दें कि वहीं सीएमओ डॉ आशुतोष कुमार दुबे ने बताया कि पांच संक्रमितों में लक्षण नहीं मिले हैं। दो में हल्के लक्षण हैं। सभी ने कोरोना का टीका लगवा लिया है। कुछ लोगों से संपर्क नहीं हो सका है। स्वास्थ्य विभाग की टीम उनसे संपर्क करने में जुटी है। मंगलवार को टीम को घर भेजकर परिवार के अन्य सदस्यों की कोरोना जांच कराई जाएगी।