Headlines
Loading...
गोरखपुर में कछुआ स्मगलिंग का भंडाफोड,426 कछुए बरामद

गोरखपुर में कछुआ स्मगलिंग का भंडाफोड,426 कछुए बरामद

गोरखपुर । जिले में मंगलवार को विधानसभा चुनाव के मद्देनजर सुरक्षा व्यवस्था को लेकर जीआरपी,आरपीएफ व सीबीआई की संयुक्त टीम रेलवे स्टेशन पर तलाशी कर रही थी। इसी बीच एक व्यक्ति पर संदेह होने पर पुलिस उससे पूछताछ करना चाही ।पर वह भागने लगा। पुलिस ने उसे दौड़ाकर पकड़ लिया। उसके पास बोरियों में 426 कछुए बरामद हुए। आरोपी को गिरफ्तार कर जेेल भेज दिया गया है।तस्कर के पास से दुलर्भ प्रजापति के कछुए काफी अधिक संख्या में बरामद हुए हैं। तस्कर इन कछुओं की खेप सुलतानपुर से लाकर गोरखपुर के रास्ते कोलकाता ले जा रहा था। जहां से इसे बंगलादेश भेजा जाना था।

जानकारी के मुताबिक इंस्पेक्टर जीआरपी उपेंद्र श्रीवास्तव और आरपीएफ इंस्पेक्टर राजेश सिन्हा चेकिंग कर रहे थे। इस बीच रेलवे स्टेशन के सर्कुलेटिंग एरिया में एक संदिग्ध व्यक्ति 5- 6 बोरियों के साथ बैठा था। पुलिस को देखकर वह भागने लगा। लेकिन टीम ने दौड़ाकर उसे दबोच लिया। पुलिस ने उसके पास से दुलर्भ प्रजाति के 426 कुछए बरामद किए। इन कछुओं को वन विभाग के सुपुर्द कर दिया गया।

पकड़े गए आरोपी की पहचान सुलतानपुर कोतवाली निवासी रवि कुमार के रुप में हुई है। पूछताछ के दौरान उसने बताया कि वह सुलतानपुर से इन कछुओं को 50 रुपए में खरीदकर रोडवेज की बस से गोरखपुर आया था। यहां से वह आटो पर सवार होकर रेलवे स्टेशन पहुंचा। जहां से वह पूर्वांचल एक्सप्रेस ट्रेन पकड़कर कोलकाता जाने की फिराक में था। कोलकाता में यह कछुए करीब 350 रुपए प्रति किलो के रेट से बिकते हैं। एक किलो में एक से दो पीस ही कछुआ आता है। जहां से बड़े गैंग इसे बंगलादेश भेज देते है। इनका किनारे का हिस्सा शक्तिवर्धक दवाईयां बनाने के काम आता है। जबकि बीच का हिस्से का मांग खाया जाता हैं। साइड के हिस्सों की कीमत बंगाल व त्रिपुरा में 5 से 8 हजार रुपए प्रति किलो मिलती हैं जबकि थाईलैंड, बंगलादेश, मलेशिला व चीन में इसकी कीमत 25 से 30 हजार रुपए प्रति किलो मिल जाती है। जबकि इसका मांस करीब 2 हजार रुपए किलो तक बिकता है।

आरोपितों ने यह भी खुलासा किया है कि कछुओं की तस्करी के पीछे एक बड़ा गैंग काम कर रहा है। जो अमेठी, सुलतानपुर वाया गोरखपुर दुलर्भ कछुओं की खेप पहुंचाने का काम कर रहा है। पुलिस ने दावा किया है कि जल्द ही इस गैंग के अन्य सदस्यों को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा।