UP news
यूपी: वाराणसी में मतदाता सूची के प्रकाशन के बाद अब तक आए सिर्फ़ 45 हजार नए फार्म।
वाराणसी। जिला निर्वाचन अधिकारी कौशल राज शर्मा ने कहा कि मतदाता सूची के प्रकाशन के बाद वोटर बनने के लिए अब तक 45 हजार 552 लोगों आवेदन किया है। अभी वोटर बनने का मौका है। नए लोगों के लिए दो दिन यानी सोमवार तक फार्म छह यानी मतदाता बनने का फार्म उपलब्ध कराया जाएगा। अगर कोई वोटर बनना चाहता है तो मौका है। इसके बाद संभव नहीं होगा। फार्म लेकर दस फरवरी तक जमा कर दें।
वहीं जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि सभी रिटर्निंग आफिसर अपने-अपने क्षेत्र में फार्म छह की प्रक्रिया यथाशीघ्र पूरी कराएं। सभी बीएलओ और सुपरवाइजर के कार्यों का सभी आरओ अपने स्तर से समीक्षा करें। किसी अन्य के नाम पर किसी अन्य की फोटोग्राफ बिल्कुल नहीं होना चाहिए। इस कार्य में किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
वहीं दूसरी तरफ जिला निर्वाचन अधिकारी शनिवार को कमिश्नरी सभागार में अधिकारियों के साथ बैठक कर रहे थे। उन्होंने निर्देशित किया कि सोमवार तक आने वाले फार्म की कार्रवाई 10 फरवरी तक पूरी करा लें। बीएलओ सभी फार्म यथाशीघ्र सत्यापन कराकर जमा कराएं। बीएलओ के सत्यापन के बाद सुपरवाइजर नाम चेक जरूर करें।
वहीं इसके साथ ही रिटर्निंग आफिसर क्षेत्र में बनने वाले अतिरिक्त केंद्र व बूथ का पहले ही सत्यापन कर लें। अतिरिक्त केंद्र व बूथ की जानकारी जिला निर्वाचन अधिकारी को अवश्य दिया जाए। सभी आरओ दिव्यांग और 80 प्लस मतदाताओं के पोस्टल बैलेट के संबंध में त्वरित गति से कार्यवाही करें। जो भी मतदाता फोटो पहचान पत्र अब तक वितरित नहीं हुआ है।
वहीं उसे यथाशीघ्र वितरित कराएं जाएं। आरओ सभी फोटो मतदाता पहचान पत्र जल्द से जल्द वितरित करा दें। जो भी नए फोटो मतदाता पहचान पत्र आए हैं, उनको सोमवार तक हर हाल में वितरित कराएं। जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि बूथवार मतदाता पर्ची वितरण की सूची तैयार कर उपलब्ध कराई जाए।