Bihar News
बिहार: वैशाली में नरदी चंवर में उत्तराता हुआ मिला तीन दिनों से गायब युवक का शव।
बिहार। बेलसर वैशाली स्थानीय मनोरा गांव के 18 वर्षीय गायब युवक का शव बुधवार की दोपहर में नरदी चंवर में उत्तराता पाया गया। खबर मिलते ही स्थानीय लोगों ने शव को पानी से बाहर निकाला। युवक की पहचान मनोरा गांव के रामजी राम के इकलौते पुत्र सोनू कुमार के रूप में हुई है।
वहीं सोमवार की सुबह शौच के लिए घर से निकला था। लेकिन देर तक वापस घर नहीं लौटने पर स्वजनों ने उसकी खोजबीन शुरू कर दी थी। इस दौरान उसका कपड़ा नरदी चंवर के पास मिलने पर चंवर में डूब जाने की आशंका जताई जा रही थी।
वहीं मालूम हो कि चंवर में अभी भी काफी जल जमाव की स्थिति बनी हुई है। स्थानीय लोगों ने सोमवार को ही कई घंटे तक पानी में उसकी तलाश की थी, लेकिन उसका कोई सुराग नही मिल सका था। वहीं मंगलवार को एसडीआरएफ टीम भी काफी देर तक नरदी चंवर में नाव से चक्कर लगाया।
वहीं लेकिन उन्हें भी कोई सफलता नहीं मिल पाई। इसी बीच बुधवार को स्थानीय लोगों ने युवक के शव को पानी में उपलाता हुआ देखा। खबर मिलते ही मौके पर काफी संख्या में भीड़ जमा हो गई। लोगों ने किसी तरह पानी से शव को बाहर निकला और इसकी सूचना बेलसर ओपी पुलिस को दी गई।
बता दें कि युवक विकलांग था तथा वह अपने मां-बाप का इकलौता बेटा था। युवक के शव को पुलिस ने अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल हाजीपुर भेज दिया है। युवक का शव मिलने के बाद स्वजनों का रो-रो कर बुरा हाल बना हुआ है।
वहीं स्थानीय ग्रामीण तरह-तरह के अटकलें लगा रहे हैं। लोगों को आशंका है कि किसी ने युवक की हत्या कर शव को चंवर में फेंक दिया है। वही कुछ लोगो का कहना है कि ठंड के कारण पानी में शव जल्दी नही फूलता है। मृतक को पांच बहनें है और सभी बहनें उससे छोटी है। वह इकलौता भाई था। उसके पिता मजदूरी करके अपने परिवार का भरण पोषण करते हैं।