Headlines
Loading...
हरियाणा: हिसार में पंजाब की युवती से चलती कार में छह युवकों ने किया दुष्कर्म।

हरियाणा: हिसार में पंजाब की युवती से चलती कार में छह युवकों ने किया दुष्कर्म।


हरियाणा। हिसार में एक युवती के साथ सन्‍न कर देने वाली दरिंदगी होने की घटना सामने आई है। जालंधर की युवती के साथ चलती कार में छह युवकों ने सामूहिक दुष्कर्म किया। उनके कृत्य में युवती की बुआ की बेटी और एक महिला ने भी साथ दिया। अपनी हवस मिटाने के बाद आरोपित युवती को हरियाणा के हिसार में फेंक कर फरार हो गए। 

वहीं बीते 31 जनवरी को हिसार के थाना आजाद नगर पुलिस ने युवती की शिकायत पर लुधियाना के घंटा घर इलाके में रहने वाली तरुण, ममता, राकेश तथा उनके अज्ञात साथियों के खिलाफ जीरो एफआईआर दर्ज करके पड़ताल के लिए थाना डिवीजन नंबर 5 पुलिस के पास भेजी है। 

वहीं युवती को लुधियाना पुलिस लेकर जा चुकी है। एसएचओ नीरज चौधरी ने बताया कि 22 वर्षीय पीड़ित युवती जालंधर के अमरदास नगर की रहने वाली है। पुलिस को दिए बयान में उसने बताया कि वो अपनी बुआ की बेटी तरुण के साथ रहती थी। तरुण ने उसकी मुलाकात ममता के साथ कराई। 

वहीं दूसरी तरफ़ ममता अपने साथ 6 युवकों को लेकर आई। उनके साथ बस में बैठ कर पीड़िता लुधियाना बस स्टैंड पर चली गई। वहां उन युवकों में से राकेश नाम के युवक ने उसकी मांग में सिंदूर भर दिया। उसके बाद उसे जबरदस्ती एक गाड़ी में बैठा लिया।

वहीं थोड़ी दूर जाकर सभी आरोपितों ने जबरदस्ती बारी-बारी उसके साथ दुष्कर्म किया। वो उसे रास्ते में उतार कर फरार हो गए। पूछने पर उसे पता चला कि वो हिसार पहुंच चुकी है। नीरज चौधरी ने कहा कि हिसार पुलिस द्वारा दर्ज किए गए केस में जो जानकारी मिली। 

वहीं उसी के हिसाब से यहां केस दर्ज कर लिया गया है। युवती ने जो बयान दिए हैं उसके आधार पर आरोपितों को गिरफ्तार किया जाना है। युवती की मांग में सिंदूर भरने के पीछे क्‍या यही मकसद था या इसे लेकर कोई अन्‍य तरह की योजना बनाई गई थी इसे लेकर जांच जारी है।