UP news
यूपी : जौनपुर पूर्वांचल विश्वविद्यालय में नहीं जारी हुआ श्रेणी सुधार परीक्षा परिणाम, वहीं फार्म भरने की तिथि भी हुआ समाप्त।
जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय से संबद्ध महाविद्यालयों में छात्रों का शोषण बंद नहीं हो पा रहा है। स्नातक-स्नातकोत्तर परीक्षा फार्म आनलाइन किए जाने की तिथि 20 फरवरी को समाप्त हो गई है। साथ ही छात्रों का श्रेणी सुधार परीक्षा परिणाम पूरा अब तक नहीं आया है, जिस वजह से छात्र फार्म नहीं भर सके।
वहीं पूर्वांचल विश्वविद्यालय से संबद्ध आजमगढ़, मऊ, गाजीपुर, जौनपुर व हंडिया प्रयागराज के 970 से अधिक महाविद्यालय हैं। पांचो जनपद में लाखों की संख्या छात्र-छात्राएं पंजीकृत हैं, जिसमें करीब 35 हजार छात्रों ने ढाई माह पूर्व श्रेणी सुधार की परीक्षा दी थी। एक पखवारा पूर्व आधा-अधूरा परीक्षा परिणाम जारी कर दिया गया था।
वहीं काफी संख्या में छात्र-छात्राओं का परीक्षा परिणाम अभी तक जारी नहीं हो सका है, जिसके लिए छात्र विश्वविद्यालय का चक्कर काटने को मजबूर हैं। बुधवार को गाजीपुर, आजमगढ़, मऊ जनपद के कई महाविद्यालय के दर्जनों की संख्या में बीए के छात्र धनंजय कुमार, इश्तियाक, एमएससी के दिलीप गुप्ता, एमए के श्याम सुंदर, सुशीला यादव समेत दर्जनों की संख्या में छात्र अपनी समस्या को लेकर विश्वविद्यालय पहुंचे।
वहीं छात्रों का कहना था कि श्रेणी सुधार का परीक्षा परिणाम उनका अभी तक नहीं आया और स्नातक- स्नातकोत्तर परीक्षा फार्म भरने की तिथि भी समाप्त हो गई। ऐसे में उनके भविष्य के सामने संकट खड़ा हो गया है। छात्रों का आरोप है कि परीक्षा विभाग के जिम्मेदार परीक्षा समय से कराने का हवाला देते हुए परीक्षा फार्म तिथि न बढ़ने की बात कहते हुए उन्हें लौटा दिया।
वहीं श्रेणी सुधार परीक्षा परिणाम जारी न होने से काफी संख्या में छात्र आगे की कक्षा में परीक्षा फार्म भरने से वंचित है, जिन्होंने कुलपति से परीक्षा फार्म आनलाइन आवेदन करने की तिथि बढ़ाए जाने की मांग की है।