Headlines
Loading...
यूपी: उन्नाव में गोसेवक ने कलेक्ट्रेट गेट के पास खुद को लगाई आग, वहीं बेसहारा मवेशियों की दुर्दशा पर उठाया कदम।

यूपी: उन्नाव में गोसेवक ने कलेक्ट्रेट गेट के पास खुद को लगाई आग, वहीं बेसहारा मवेशियों की दुर्दशा पर उठाया कदम।


उन्नाव। गोशालाओं में बेहद दीनहीन स्थिति में बंद किये गए बेसहारा मवेशियों की हो रही मौतों से आहत गोसेवक व हनुमंत जीव आश्रय के संस्थापक अखिलेश अवस्थी ने मंगलवार दोपहर कलेक्ट्रेट गेट के पास खुद को आग लगा ली। यह देख वहां मौजूद पुलिस व प्रशासनिक अफसरों में अफरा-तफरी मच गई। आनन-फानन आग बुझाकर उन्हें जिला अस्पताल ले जाया गया। वहां उन्हें भर्ती कर इलाज किया जा रहा है।

वहीं हनुमंत जीव आश्रय के संस्थापक अखिलेश अवस्थी ने मंगलवार सुबह इंटरनेट मीडिया पर सदर क्षेत्र के गांव डीह भौनीखेड़ा चौराहा स्थित एक प्लाट में कई दिनों से बेसहारा मवेशियों के बंद होने और उनकी मौत होने की बात कहते हुए प्रशासन को इसे संज्ञान लेने की मांग की थी। 

वहीं इसमें उन्होंने कई मृत पड़े मवेशियों का वीडियो भी पोस्ट किया था। लेकिन कोई सुनवाई न होने पर वे दोपहर करीब दो बजे कलेक्ट्रेट परिसर के पास पास पहुंचे तो वहां नामांकन होने के चलते बड़ी संख्या में पुलिस व प्रशासनिक अफसर मौजूद थे।

वहीं तभी उन्होंने अचानक खुद पर ज्वलनशील पदार्थ डालकर आग लगा ली। देखते ही देखते मौजूद पुलिस अधिकारियों ने उनके कपड़े फाड़कर व अन्य प्रयास कर आग बुझाई और तत्काल पुलिस वाहन से जिला अस्पताल पहुंचाया। वहां उन्हें भर्ती कर इलाज किया जा रहा है।