UP news
यूपी: बलिया में ग्यारह बच्चों के पिता ने मंदबुद्धि युवती से किया दुष्कर्म, जांच के बाद पुलिस ने किया गिरफ्तार।
बलिया। जिले में दुष्कर्म का एक मामला आया है जिसमें 11 बच्चों के पिता ने एक मंद बुद्धि बालिका के साथ दुष्कर्म कर दिया है। मामले में पुलिस को तब हस्तक्षेप करना पड़ा जब गांव में ही इस मामले में मामला रफा- दफा करने के लिए पंचायत का दौर शुरू हो गया। पंचायत के दौरान ही मामला सभी के संज्ञान में आया और आनन फानन इस मामले में जांच के साथ ही कार्रवाई करते हुए पुलिस ने आरोपित को हिरासत में लेकर बुधवार को जेल भेज दिया।
वहीं इस मामले में पुलिस ने बताया कि आरोपित ग्यारह बच्चों का पिता है और वारदात के दौरान उस पर जानकारी होने पर दो युवतियों ने पथराव भी किया था। स्थानीय रेवती थाना क्षेत्र के मूनछपरा पेट्रोल पम्प के करीब बुधवार के दिन रेवती पुलिस ने दुष्कर्म के आरोपी अधिसिजुआ निवासी विक्रमा बिन्द (50) को गिरफ्तार कर जेल तथा पीड़ित युवती को मेडिकल जांच के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया। इस बाबत जानकारी देते हुए एसएचओ रामायण सिंह ने बताया कि आरोपी पांच लड़के और छह लड़कियों का पिता है।
वहीं दूसरी तरफ़ विक्रमा ने 31 जनवरी की शाम पुआल लेने अपने खेत पर गयी 19 वर्षीय मंदबुद्धि युवती के साथ बगल के एक सरसों के खेत में दुष्कर्म किया था। इस दौरान थोड़ी दूर खेत में काम कर रही युवतियों ने शोर सुन कर ईंट पत्थर फेंका तो विक्रम उसे खेत में ही छोड़ कर फरार हो गया। घटना के बाद गांव के लोगों ने पंचायत से मामला निपटाने की कोशिश की इस बाबत जब बात नहीं बनी तो मंगलवार के दिन पीड़िता के पिता के तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर बुधवार के दिन आरोपी को दबोच लिया। पुलिस के अनुसार मामले में मेडिकल रिपोर्ट आने के बाद अभियोग में जांच के बाद सुसंगत धाराएं जोड़ी जाएंगी। वहीं आरोपित के गिरफ्तार होने से पुलिस और परिजनों ने राहत की सांस ली है।