Headlines
Loading...
यूपी : इटावा भरथना ज़िले में माता की चिता ठंडी न हो पाई थीं वहीं बेटे की भी सड़क हादसे में हुईं मौत।

यूपी : इटावा भरथना ज़िले में माता की चिता ठंडी न हो पाई थीं वहीं बेटे की भी सड़क हादसे में हुईं मौत।


इटावा। भरथना ज़िले में माता-पिता की चिता की आग ठंडी भी नहीं हो पायी, तब तक पुत्र की भी मार्ग दुर्घटना में मृत्यु हो गई। वाकया थाना क्षेत्र के ग्राम ढकपुरा का है। पखवाड़े भर के भीतर एक घर में तीन लोगों की मृत्यु से परिवार सदमे में है।

वहीं ग्राम ढकपुरा निवासी रामसेवक काफी समय से बीमार चल रहे थे। उनकी मौत हो जाने के बाद तेरहवीं होते ही उनकी पत्नी मीरा ने भी गम में प्राण त्याग दिए। पिता की मौत की जानकारी पाकर ट्रक चलाकर परिवार का भरण पोषण कर रहे पुत्र संजेश अपने साथी को बीच रास्ते में ट्रक सौंपकर घर आए थे। 

वहीं पिता के अंतिम संस्कार से लेकर उनकी तेरहवीं तक का कार्यक्रम सम्पन्न कराकर घर में स्वजन संग बैठे थे, तभी मां माया देवी ने भी प्राण त्याग दिए। संजेश मां के दाहसंस्कार की प्रक्रिया को पूरा कर पुन: अपने कार्य से कुशीनगर जा रहे थे। जहां पर सड़क दुर्घटना में उनकी मृत्यु हो गई। उनका शव ट्रक से बरामद हुआ।

वहीं इधर मां की चिता की आग ठंडी भी नहीं हुई थी और पुत्र की मौत ने पूरे घर को झकझोर दिया। संजेश का शव बुधवार दोपहर गांव में आया तो कोहराम मच गया। संजेश की पत्नी अपनी गोद में दुधमुही बच्ची को लिए विलाप कर रही थी। घर के स्वजन दाह संस्कार कर घर लौटे तो उनके लिए संजेश की पत्नी को ढांढस दिलाना मुश्किल हो रहा था। 16 दिन के अंदर माता-पिता तथा पुत्र की मौत से पूरा परिवार सहित गांव सदमे में है।