UP news
यूपी : आजमगढ़ में फंदे पर लटककर जूनियर इंजीनियर ने दी जान, वही पुलिस मामले की छानबीन करने में जुटी।
आजमगढ़। जिले में एक जूनियर इंजीनियर ने बाथरूम में फांसी लगाकर जान दे दी। मंगलवार रात लखनऊ से लौटे तो पत्नी भी आत्मघाती इरादा नहीं भांप सकी। सुबह बाथरूम में पति का शव लटकता देख परिवार में कोहराम मच गया।
वहीं आवास-विकास परिषद के जूनियर इंजीनियर पंकज यादव ने बाथरूम में फंदे से लटक कर जान दे दी। पत्नी को सुबह भनक लगी तो परिवार में कोहराम मच गया। जेई ने जान क्यों कि दी इस बात से पत्नी व बिटिया भी हैरान हैं। कोतवाली पुलिस शव को कब्जे में लेकर विधिक कार्रवाई में जुट गई है। बलिया से स्वजन के पहुंचने पर कुछ ठोस क्लू मिल सकता है।
वहीं दूसरी तरफ बलिया के बाछापुर गांव निवासी पंकज यादव (35) पुत्र आश्रम यादव आवास-विकास परिषद में जूनियर इंजीनियर हैं। वह अपनी पत्नी रेखा एवं बिटिया पूजा (12) के साथ शहर से सटी अशोक नगर कालोनी में रहते थे। पत्नी से मीटिंग में लखनऊ जाने की बात कहकर सोमवार को निकले तो मंगलवार की रात में करीब 10 बजे लौट पाए।
वहीं थके हुए थे, लिहाजा भोजन करने के बाद सो गए। रात में किसी समय बाथरूम में पहुंच शावर के सहारे रस्सी का फंदा बनाकर लटक गए। रेखा सुबह उठकर पति के कमरे में पहुंची तो नदारद मिले। आवास के दूसरे कमरों में देखीं तो पति के नजर नहीं आने पर अनहोनी को लेकर आशंकित हो उठीं। बाथरूम में पहुंची तो दरवाजा बंद था, जिसे बलपूर्वक खोला तो नजारा देख सन्न रह गईं।
वहीं दूसरी तरफ़ दरअसल, उनके पति पंकज का शव फंदे सेे लटक रहा था। चीख-पुकार मची तो पास-पड़ोस के लोग दौड़े लेकिन उस समय तक देर चुकी थी। इंस्पेक्टर डीके श्रीवास्तव ने बताया कि जेई के आत्मघाती कदम उठाने की ठोस वजह पता नहीं चल पाई है। पत्नी या परिवार की ओर से कोई तहरीर मिलेगी तो छानबीन में जान देने की वजह पता चल सकेगी।