चंदौली। चकिया वन विभाग की टीम ने मंगलवार को खनन माफियाओं के खिलाफ छापेमारी अभियान चलाया। गनेशपुर,कुशही पहाड़ी पर दबिश देकर आधा दर्जन से अधिक खदान पर टीम ने बड़े पैमाने पर पत्थर तोड़ने के उपकरण बरामद करने के साथ ही खनन कर बनाकर रखी गई पटिया को नष्ट कर दिया। वन विभाग की कार्रवाई से खनन माफियाओं में खलबली मची है।
वहीं प्रभागीय वनाधिकारी दिनेश सिंह के निर्देश पर वन क्षेत्राधिकारी बृजेश पांडेय के नेतृत्व में वन विभाग की टीम ने गनेशपुर पहाड़ी पर दस्तक दी। खनन माफियाओं व अवैध कार्य में लिप्त मजदूरों को इसकी भनक लगते ही वे भाग खड़े हुए। मौके पर बड़े पैमाने पर पटिया नष्ट करते हुए पत्थर तोड़ने के उपकरण बरामद किए गए।
वहीं कुशही गांव स्थित पहाड़ी पर बनी कई झोपड़ी को जमींदोज कर दिया। सैकड़ों पटिया को नष्ट करने के साथ ही पत्थर तोड़ने के उपकरण बरामद किए। वन क्षेत्राधिकारी ने कहा कि खनन माफियाओं के खिलाफ विभाग का अभियान जारी रहेगा। स्पष्ट कहा कि वन विभाग की भूमि पर अवैध ढंग से अतिक्रमण किए लोग स्वेच्छा से अतिक्रमण हटा लें।