UP news
यूपी : मुरादाबाद को स्मार्ट बनाने के लिए कानपुर की तरह होगा विकास।
मुरादाबाद। शहर को स्मार्ट बनाने के लिए बिजली लाइनों को भी आधुनिक किया जाएगा। बिजली विभाग अब कानपुर की तर्ज पर ही शहर के प्रमुख मार्ग पर सड़क के नीचे लाइनें बिछाएगा। प्रथम फेस में दो किलोमीटर की लाइन बिछाई जाएगी। इसमें शहर के प्रमुख मार्ग को चुनकर काम शुरू कराया जाएगा।
वहीं इसके लिए बिजली विभाग वहां की लाइनों की स्थित देख रहा है। शहर को स्मार्ट बनाने के लिए नगर निगम की ओर से प्रमुख चौराहों के साथ ही अन्य व्यवस्थाएं कराई जा रहीं हैं। इसके साथ ही जिले में स्मार्ट सिटी के तहत पांच इलेक्ट्रिक बसों का संचालन शुरू हो चुका है। जिले के एक बार्डर से दूसरे बार्डर तक जाने में यात्रियों को आसानी हो चुकी है।
वहीं इसके तहत अब बिजली व्यवस्थाओं में भी सुधार किया जा रहा है। प्रथम फेस के तहत अंडरग्राउंड क्लीपिंग के साथ लाइनें बिछाई जाएंगी। इसमें अभी तक तो दो किलो मीटर तक का रूट मैप तैयार हुआ है। यह लाइन बिछाने का काम कानपुर में हुए अंडरग्राउंड तारों की की तर्ज पर किया जाएगा।इसकी खास बात यह है कि तीन तरह की स्लैब के नीचे लोहे की क्लीपिंग की जाएगी।
वहीं इसमें छोटे-बड़े खांचे दिए जाएंगे। उन खांचों में इंसुलेटर भी लगाए जाएंगे। इसके बाद लाइन बिछाई जाएगी। इसमें अलार्म सिस्टम लगाया जाएगा, जिससे फाल्ट होने की सूरत में बिजलीघर पर जानकारी हो सके। मुरादाबाद स्मार्ट सिटी के नोडल अधिकारी प्रमोद गोबनिया ने बताया कि स्मार्ट सिटी के लिए बिजली विभाग का भी अहम काम है।
वहीं लाइनों को अंडरग्राउंड करने के लिए व्यवस्था बनाई जाएगी। इसके लिए कानपुर में जिस तरह लाइन बिछाई जा रही है। उसी तर्ज पर अपने शहर में भी काम कराया जाएगा।