UP news
यूपी: चंदौली में इंडियन बैंक में चोरी लाॅकर तोड़ने में प्रयुक्त औजार हुआ बरामद, वहीं ग्राहकों ने किया हंगामा।
चंदौली। जिले के एसपी आवास के समीप इंडियन बैंक की शाखा से लाकरों को तोड़ करोड़ों रुपये की हुई चोरी की जानकारी मिलते ही मंगलवार को बैंक के बाहर ग्राहकों की भीड़ जमा हो गई। बैंक को ग्राहकों के लिए बंद किए जाने तथा हो रही जांच के आश्वासन से नाराज लोगों ने देखते ही देखते हंगामा कर दिया। बैंक में लाकर लिए ग्राहकों का आरोप रहा कि उन्हें न तो बैंक से कोई जानकारी दी जा रही है और न ही पुलिस कुछ बोलने को तैयार है।
वहीं ग्राहकों का तेवर देख सदर कोतवाल संग पुलिस केजवानों ने लोगों को समझा-बुझाकर शांत कराया। बाद में बैंक की तरफ से उन 41 ग्राहकों के नाम व उनके लाकर नंबर की लिस्ट चस्पा की गई जिन्हें तोड़कर चोरी की गई। दूसरी ओर करोड़ों की हुई चोरी के मामले में जोन के आईजी के सत्यनारायण सुबह ही जिला मुख्यालय पहुंच गए।
वहीं चोरी की घटना के पर्दाफाश के लिए जुटी टीमों ने उन्हें अबतक की हुई प्रगति से अवगत कराया। इसके अलावा आईजी ने बैंक के कुछ अफसरों व कर्मचारियों से एसपी कार्यालय के बंद कमरे में बात की। उधर सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर बैंक के बाहर काफी संख्या में फोर्स की तैनाती की गई है।
वहीं बैंक के बाहर मौजूद ग्राहकों में दो परिवार के लोग उस समय रोने बिलखने लगे जब बैंक की तरफ से लगाई गई लिस्ट में उनके नाम व बैंक लाकर का नंबर नजर आया। इनमें से एक दंपती दिनेश सिंह और सुमन सिंह ने रोते बिलखते जानकारी दी कि उन्होंने अपनी बेटी की शादी के लिए कई तरह के गहने व अन्य कीमती सामान समेत जीवन भर की कमाई अपने लाकर में रखा था। इन लोगों को किनारे ले जाकर पुलिस ने समझाया तथा आश्वस्त किया कि वह तहरीर में लिखकर दें कि उनका क्या-क्या चोरी हुआ है जिसे शीघ्र ही बरामद कर उन्हें सौंप दिया जाएगा।
वहीं दूसरी तरफ़ घटना की छानबीन में पुलिस के हाथ बैंक परिसर में लगे सीसी टीवी कैमरों के फुटेज हाथ लगे हैं। इस फूटेज से स्पष्ट हैं कि चोर पूरी तैयारी व प्लानिंग से बैंक में पिछले हिस्से में लगी खिड़की को उखाड़कर प्रवेश किए। कैमरों में दो चोरों की मुंह बांधे फोटो भी कैद हुई है. इसके अलावा बैंक परिसर में घूमते भी ये दिखाई पड़ रहे हैं। पुलिस इस आधार पर आसपास के जिलों समेत बिहार के चोरों व बदमाशों से इसके मिलान में जुटी हुई है।
वहीं छानबीन के दौरान चोरों द्वारा छोड़े गए एक बड़ा व एक छोटा गैंस सिलेंडर समेत काफी बड़ी कैंची, बड़े-बड़े पेचकस, प्लास समेत लाकर तोड़ने में प्रयुक्त होने वाले औजार बरामद है। पुलिस बरामद औजारों पर उभरे फिंगर प्रिंटों को सहेज इन्हें कब्जे में ले लिया है।
वहीं सोमवार की रात बैंक में हुी चोरी के बाबत 39 लाकरों को तोड़ चोरी किे जाने की तहरीर पुलिस को दी गई थी। बाद में गहनता से हुई जांच में पता चला कि चोरों ने कुल 41 लाकरों को तोड़ा। इसमें 40 लाकरों में रखे जेवरात व अन्य कीमती सामान चोरों के हाथ लगे। वहीं विनोद कुमार पांडेय नामक ग्राहक एक लाकर को तोड़ने व गैस कटर से काटने के दौरान उसमें रखे जेवरात जलकर गल गए हैं। भीषण चोरी की घटना के बाद से बैंक परिसर में अंदर से ताला लगाकर मौजूद रहे बैंक के कर्मचारी सहमे-सहमे नजर आए। ग्राहकों का सबसे ज्यादा गुस्सा बैंक प्रबंधक मनीष कुमार के प्रति दिखा। कारण न तो वह ग्राहकों के सामने आए और न ही मीडिया से कोई बात की।
वहीं दूसरी तरफ़ चोरी की घटना से व्याकुल ग्राहकों को आक्रोश बैंक प्रबंधनतंत्र व पुलिस पर दिखा। लोगों ने आरोप लगाए कि इसी बैंक के समीप दूसरे बैंक की छत काटकर एक जनवरी को घुसे चोर वहां से बोरों में भरे सिक्के उठा ले गए थे। हालांकि चोर वहां किसी लाकर को तोड़ने में असफल रहे थे। इस घटना के बावजूद न तो बैंक प्रबंध्र तंत्र से जुड़े लोग और न ही पुलिस ने यह जांच करने की जहमत उठाई कि बैंकों की सुरक्षा के लिए आवश्यक उपाय करें या जांच करे।
वहीं बैंक में चोरी की सनसनीखेज घटना के बाद पुलिस ने सोमवार की रात से ही पूरे जिले भर के होटलों व ढाबों में जबरदस्त चेकिंग की। इसमें पं.दीनदयाल नगर से लेकर सैयदराजा क्षेत्र में पड़ने वाले होटलों व ढाबों पर चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान दर्जनों संदिग्ध लोगों से पूछताछ कर उनके सामान की तलाशी लेकिन चोरों का कोई सुराग नहीं लगा।