Headlines
Loading...
यूपी : वाराणसी में अबकी मतदान पर्ची पहुंचाएगी बूथ तक, वहीं अभी पांच फीसद का ही हुआ वितरण।

यूपी : वाराणसी में अबकी मतदान पर्ची पहुंचाएगी बूथ तक, वहीं अभी पांच फीसद का ही हुआ वितरण।

                                    𝑺. 𝑲. 𝑮𝒖𝒑𝒕𝒂 𝑹𝒆𝒑𝒐𝒕𝒆𝒓

वाराणसी। विधानसभा चुनाव के लिए सात मार्च को मतदान निर्धारित है। महज अब 10 दिन शेष हैं , इधर सकुशल वोटिंग को लेकर तैयारियां तेज हो गई हैं। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश के क्रम में इस बार सभी मतदाताओं की मतदान पर्ची मुहैया कराया जाना है। कुछ विधानसभाओं में इसका वितरण किया जाना है। या यूं कहें अभी पांच फीसद का ही वितरण हुआ है। 

वहीं अभी 95 फीसद बांटा जाना शेष है। मतदान पर्ची की खासियत यह होगी कि इसमे मतदाता का नाम, उम्र, भाग संख्या आदि दर्ज तो होंगे ही पर्ची के पिछले हिस्से में नक्शा भी बना होगा, जो बूथ को दर्शाएगा। आप बिना किसी के पूछे आसानी से बूथ तक जा सकेंगे। पर्ची के साथ एक आईडी यानी पहचान पत्र दिखाकर आप वोटिंग कर सकेंगे। 

वही अगर आयोग का मतदाता पहचान पत्र है तो और बेहतर, वरना आप डीएल, आधार कार्ड समय आयोग की ओर से सुझाए गए विकल्पों में से किसी एक को दिखाकर अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगे।

वहीं पर्ची तेजी से एक फर्म में छाप रही है, बताया जा रहा एक दो दिन में पर्ची पूरी तरह छप जाएगी। लगभग 31 लाख पर्ची की छपाई होनी है। हालांकि जिले में 30 लाख 80 हजार 840 मतदाता इस बार मतदान करेंगे।

वहीं आप आयोग के एप वोटर हेल्पलाइन को अपलोड कर इससे भी पर्ची निकाल सकते हैं। इस पर्ची पर भी आपको वोटर आईडी नम्बर, बूथ का नाम भाग संख्या आदि दर्ज हुआ मिलेगा। आप प्ले स्टोर पर जाकर इसे आसानी से लोड कर सकते हैं। यह पर्ची पूरी तरह वोटिंग के लिए मान्य होगी। आप इस पर्ची के साथ अपना एक आईडी लेकर आसानी से मतदान कर सकते हैं।

वही कोविड संक्रमण से बचाव के लिए इस बार सभी वोटरों को बूथ पर मतदान कार्मिक ग्लब्स मुहैया कराएंगे। मतदान के बाद ग्लब्स को आप वहां रखे डस्टबिन में डाल देंगे। सफाई कर्मी डस्टबिन उठाकर ले जाएगा। स्वास्थ्य विभाग इसका डिस्पोजल कराएगा। इस बाबत टीम गठित की जा चुकी है।