UP news
यूपी : अलीगढ़ धनीपुर एयरपोर्ट के लिए जमीन सत्यापन का काम हुआ पूरा, वहीं जल्द लगेगी प्रभावित किसानों की संख्या पर मुहर।
अलीगढ़। धनीपुर एयरपोर्ट पर राष्ट्रीय उड़ानों के लिए तैयार करने के लिए विस्तारीकरण की प्रकिया तेजी से चल रही है। बुधवार को अधिग्रहण के लिए चिह्नित भूमि के सत्यापन का भी काम पूरा कर लिया गया। गुरुवार को अधिग्रहण से प्रभावित किसानों की संख्या पर भी मुहर लग जाएगी।
वहीं केंद्र सरकार ने उड़ान स्कीम के तहत धनीपुर एयरपोर्ट काे शामिल किया है। पिछले कई सालों से इस पर निर्माण कार्य चल रहा है। अब यह काम लगभग पूरा हो चुका है। पहले चरण में यहां से अलीगढ़ से लखनऊ के लिए उड़ान शुरू होनी है, लेकिन अब तक लाइसेंस के फेर में यह उड़ान फंसी हुई है।
हालांकि, केंद्र सरकार ने अब नई दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से ट्रैफिक का भार कम करने के लिए इसके और विस्तारीकरण का फैसला लिया है। इसके लिए नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने 300 एकड़ भूमि मांगी है। मंगलवार को तहसील की टीम ने एयरपोर्ट से लगे निजामतपुर बोरना, खानगढ़ी एवं अलहदादपुर का सर्वे पूरा कर लिया। बुधवार को स्थलीय सत्यापन का काम भी पूरा हो गया।
वहीं तहसीलदार कोल गजेंद्र पाल सिंह ने बताया कि सत्यापन का काम पूरा होने के बाद अधिग्रहण से प्रभावित किसानों की गिनती की जा रह ही है। सिटी मजिस्ट्रेट ने बताया कि खानगढ़ी में 151 गाटा व 76.8102 हेक्टेयर, अलहदादपुर में 33 गाटा व 12.043 हेक्टेयर, निजामतपुर बोरना में 65 गाटा में 32 हेक्टेयर भूमि अधिगृहीत की जाएगी।