UTTRAKHAND NEWS
उत्तराखंड : देहरादून में विद्युत दर की बढ़ोतरी को लेकर दो मार्च को होंगा जन सुनवाई।
उत्तराखंड। देहरादून ऊर्जा निगम की ओर से बिजली दरों में वार्षिक बढ़ोतरी को लेकर प्रस्ताव भेजा गया है। जिस पर उत्तराखंड नियामक आयोग की ओर से उपभोक्ताओं से सुझाव मांगे गए हैं। इसके लिए प्रदेश में चार स्थानों पर जन सुनवाई का आयोजन किया जाना है।
वहीं विद्युत नियामक आयोग के सचिव नीरज सती ने बताया कि आयोग की ओर से दून में आगामी दो मार्च को सुबह साढ़े 10 बजे विद्युत नियामक भवन निकट आइएसबीटी में जन सुनवाई होगी। जिसमें एक बजे तक उद्योग, घरेलू श्रेणी के उपभोक्ता, दोपहर तीन से पांच बजे तक शेष सभी श्रेणी के उपभोक्ता अपने सुझाव व आपत्ति दर्ज करा सकते हैं।
वहीं ऊर्जा निगम, पिटकुल, यूजेवीएनएल और एसएलडीसी की ओर से वित्तीय वर्ष 2022-23 के लिए वार्षिक राजस्व रिपोर्ट, बहुवर्षीय टैरिफ व व्यापार योजना आदि का प्रस्ताव आयोग को भेजा गया है। जिस पर 26 फरवरी से जन सुनवाई की जाएगी और अंतिम टैरिफ मार्च के अंत तक आयोग की ओर से जारी किया जाएगा। जिसके बाद एक अप्रैल से नए वित्तीय वर्ष की शुरूआत से नया टैरिफ लागू हो जाएगा।
वहीं आयोग के सचिव ने बताया कि 26 फरवरी को सुबह 11 बजे से एक बजे तक होटल रानीखेत ग्रैंड सदर बाजार रानीखेत और 27 फरवरी को सुबह साढ़े 10 बजे से डेढ़ बजे तक विकास भवन नैनीताल रोड, रुद्रपुर में सुनवाई की जाएगी। इसके बाद दो मार्च को देहरादून और आठ मार्च को 11 से एक बजे तक आडिटोरियम नगर निगम कोटद्वार में निर्धारित की गई है। जन सुनवाई में कोई भी व्यक्ति या संस्था अपना मत आयोग के समक्ष प्रस्तुत कर सकता है।