UP news
यूपी : 17 करोड़ गन्ना भुगतान के मामले में वाराणसी के जेएचवी के मालिक को मिला नोटिस, वहीं राजस्व विभाग की टीम की कार्रवाई।
वाराणसी। जेएचवी शुगर मिल महराजगंज से जुड़े सैकड़ों किसानों के 17 करोड़ आठ लाख 84 हजार रुपये गन्ना भुगतान के बकाये के मामले में वसूली की कार्रवाई शुरू हो गई है। महराजगंज प्रशासन के आदेश के क्रम इसकी वसूली वाराणसी के तहसील सदर को सौंपी गई है।
वहीं तहसीलदार सदर योगेंद्र शरण शाह की अगुवाई में राजस्व विभाग की टीम ने गन्ना मिल मालिक जवाहर जायसवाल के लालपुर आवास पर जाकर नोटिस रिसीव कराया। साथ ही चेतावनी दी कि भुगतान तत्काल कराएं, वरना आगे की कार्रवाई होगी।
वहीं तहसील प्रशासन का कहना है कि यह बकाया वित्तीय वर्ष 2021-22 का है। महराजगंज प्रशासन के आदेश के क्रम में यह नोटिस दी गई है। इस धनराशि की वसूली यहीं की जाएगी। नोटिस के जवाब के आधार पर विधिक कार्रवाई होगी। यह भी बताया कि नोटिस में मिल के मालिक के अलावा निदेशक गौरव जायसवाल का भी नाम शामिल हैं।
वहीं दूसरी तरफ़ तहसीलदार सदर के साथ नायब तहसीलदार प्रीतम सिंह, सुधीर पांडेय, अनंतु सोनकार, चंद्रमा सिंह यादव, विनोद शर्मा, शाहिद अहमद व अमित तिवारी आदि शामिल रहे। गृहकर बकायेदारी को लेकर सख्त हुए नगर निगम प्रशासन ने सोमवार को दालमंडी की 16 दुकानों को सील कर दिया।
वहीं, कुर्की नोटिस के दायरे में आए 149 बकायेदारों में 38 ने गृहकर की अदायगी भी की। इनसे नगर निगम प्रशासन को गृहकर के तौर पर 21 लाख रुपये प्राप्त हुए। नगर आयुक्त प्रणय सिंह के सख्त रुख के बाद जोनल अधिकारी दशाश्वमेध रामेश्वर दयाल दोपहर को दालमंडी पहुंचे। उन्होंने सूची के अनुसार गृहकर के बकायेदारों से डिमांड राशि प्रस्तुत की।
वहीं मौके पर अदायगी नहीं करने पर 16 दुकानों को सील कर दिया। उधर, कुर्की नोटिस चस्पा होने के बाद 38 भवन स्वामियों ने तत्काल गृहकर जमा किया। नगर निगम की जोनल टीम प्रवर्तन दल के साथ पांचों जोन के बकायेदारों के घर पहुंची जिसमें आदमपुर जोन में 11 बकायेदारों से 4.33 लाख, भेलूपुर जोन में 9 बकायेदारों से 1.50 लाख, दशाश्वमेध में 3 बकायेदारों से 6.19 लाख, कोतवाली में 4 बकायेदारों से 2.82 लाख व वरूणापार में 11 बकायेदारों से सर्वाधिक 6.24 लाख रुपये की वसूली की गई। कुल 21.08 लाख रुपये जमा हुए।
वहीं अब हर घर दस्तक अभियाननगर निगम ने गृहकर के अपने तय लक्ष्य को पाने के लिए हर घर दस्तक अभियान की शुरूआत की है। टैक्स की वसूली से जुड़ी टीम उन सभी बकायेदारों के घर जा रही है जिनका गृहकर जमा नहीं है। इसके लिए नगर निगम प्रशासन ने कर निरीक्षकों को सूची उपलब्ध कराया है।