जौनपुर। विधानसभा चुनाव के सातवें व अंतिम सातवें चरण में जौनपुर की नौ सीटों पर सोमवार को मतदान चल रहा है। जौनपुर से प्रदेश सरकार के एक मंत्री, दो पूर्व मंत्री व तीन पूर्व सांसद चुनाव मैदान में हैं। यहां कुल 2145 मतदान केंद्रों पर 3948 मतदेय स्थलों पर कुल 3510929 मतदाता हैं। वहीं इसमें 1826577 पुरुष मतदाता, 1684206 महिला मतदाता और 76 अन्य मतदाता हैं।
वहीं जिले में कुल 165 नामांकन हुआ था। जिसमें 40 रद्द नामांकन और चार नाम वापसी के बाद कुल 121 उम्मीदवार ही चुनावी मैदान में हैं। जिले में जौनपुर सदर, मल्हनी, शाहगंज, केराकत (सु.), जफराबाद, मड़ियाहूं, मछलीशहर (सु), मुंगराबादशाहपुर और बदलापुर में मतदान चल रहा है।
वहीं बूथ संख्या 102 शेखाहीं, सुइथाकलां में आधार कार्ड की फोटो कॉपी से मतदान कराने का पीठासीन अधिकारी राजकुमार यादव पर आरोप। बूथ एजेंट अतुल सिंह की शिकायत पर निषाद पार्टी के प्रत्याशी रमेश सिंह ने मतदान केंद्र पर पहुंचकर बूथ कैप्चरिंग का लगाया आरोप। मुंबई, दिल्ली आदि विभिन्न शहरों में रहने वालों का वोट डाले जाने की शिकायत की। यहां पर 2 बजे तक 78 फीसद तक वोट पड़ चुका है।
वहीं मड़ियाहूं विधानसभा क्षेत्र के बूथ संख्या 30 चकताला में ईवीएम के कप प्लेट की बटन पर किसी ने फेवीक्विक डाल दिया। जानकारी होने पर लोगों ने हो हल्ला मचाया। इस दौरान मतदान लगभग डेढ़ घंटे तक बाधित रहा। सूचना पर एसडीएम ने पहुंचकर दूसरा ईवीएम रखवाकर मतदान चालू कराया।
वहीं मल्हनी विधानसभा के भुतहा गांव स्थित मतदान केंद्र के बूथ संख्या 5 पर ग्रामीणों द्वारा पीठासीन अधिकारी व महिलाकर्मी पर बटन दबाने का आरोप लगाकर हंगामा किया। जिससे मतदान करीब घण्टेभर बाधित रहा। गांव के प्रधान पति विवेक सिंह, सुनील सिंह, नीरज सिंह, वारिस अली, नवीन सिंह सहित दर्जनों ग्रामीणों ने पीठासीन अधिकारी मेवालाल यादव व महिला चुनावकर्मी रेनू वर्मा पर आरोप लगाया कि वृद्ध, असहाय मतदाताओं को वोट खुद चुनावकर्मी दे रहें है
वहीं जो एक पार्टी विशेष को दिया जा रहा है। ग्रामीणों की मांग थी कि परिजनों को असहाय लोगों के साथ अंदर जाने दिया जाय। हंगामा होते ही मतदान कार्य रोक दिया गया। थोड़ी देर बाद पहुंचे जोनल मजिस्ट्रेट व पुलिस कर्मियों के समझाने बुझाने तथा ग्रामीणों द्वारा दिये गए लिखित शिकायत के पश्चात मतदान पुनः शुरू हो सका।
वहीं बदलापुर विधानसभा के बूथ संख्या 169 की ईवीएम मशीन आधे घंटे से खराब होने से मतदान रोक दिया गया। जौनपुर में दोपहर 3.00 बजे तक 47.18 फीसद मतदान हो चुका था। जौनपुर में दोपहर एक बजे 36.29 फीसद तक मतदान हो चुका था। जौनपुर में सुबह 11 बजे 21.27 फीसद तक मतदान हो चुका था।
1. बदलापुर-45.33 फीसद, 2. शाहगंज-50.2 फीसद, 3. जौनपुर- 47.4.1 फीसद, 4. मल्हनी- 50.25 फीसद, 5. मुंगराबादशाहपुर-43.5 फीसद, 6. मछलीशहर-46.25 फीसद, 7. मड़ियाहूं- 51.26 फीसद, 8. जफराबाद-44.7 फीसद, 9. केराकत-46.75 फीसद.....।