Headlines
Loading...
यूपी : वाराणसी में 8 विधानसभा क्षेत्रों में चुनाव कार्य में लगे 2381 वाहन।

यूपी : वाराणसी में 8 विधानसभा क्षेत्रों में चुनाव कार्य में लगे 2381 वाहन।


वाराणसी। जिले के आठों विधानसभा क्षेत्रों में चुनाव संपन्न कराने के लिए शनिवार को परिवहन विभाग ने 925 बड़े व 1456 छोटे वाहन उपलब्ध करा दिए। इसमें 450 जोनल व सेक्टर मजिस्ट्रेट, कमिश्नरेट फोर्स को 493 व ग्रामीण फोर्स के लिए 435 वाहन दिए गए हैं। 

वहीं अन्य वाहन रिजर्व रखें गए हैं। शाम तक चालकों ने विभिन्न पेट्रोल पंपों पर डीजल भराया, जिससे रविवार को तय स्थान से पोलिग पार्टियां बूथों के लिए रवाना हो सकें। वहीं, कुछ वाहनों के नहीं आने पर उनकी सूची बनाई गई जिससे उनके खिलाफ आगे की कार्रवाई की जा सके।

वहीं यहां बनाया वाहन पार्किंग, यूपी कालेज, मिट हाउस छोटी कटिग, बड़ा कटिग, पहड़िया मंडी और जगतपुर इंटर कालेज। वहीं यहां से जाएंगे विधानसभा क्षेत्र को वाहन यूपी कलेज से पिडरा व सेवापुरी विधानसभा क्षेत्र जगतपुर इंटर कालेज से रोहनिया व कैंट विधानसभा क्षेत्र, पहड़िया मंडी से अजगरा व शिवपुर विधानसभा क्षेत्र, मिट हाउस छोटी कटिग से उत्तरी विधानसभा क्षेत्र, बड़ा कटिग से दक्षिणी विधानसभा क्षेत्र, विधानसभा चुनाव संपन्न कराने के जिला निर्वाचन अधिकारी की ओर से डिमांड की गई थी, जिसे पूरा करा दिया गया।