शामली । जलालाबाद के नदी पुल पर आलू से भरी ट्राली के टायर में पंचर होने के कारण खड़ी रहने से लंबा जाम लगा रहा। जाम में स्कूली वाहन भी फंसे रहे। काफी देर बाद भी जाम नहीं खुल सका। इससे समाजसेवी ने काफी मशक्कत के बाद जाम खुलवाने में सफलता हासिल की।
जलालाबाद के कृष्णा नदी पुल पर वाहनों का आवागमन काफी संख्या में रहता है। नदी के पुल से जलालाबाद के हाईवे से होते हुए मुजफ्फरनगर व मुजफ्फरनगर से कस्बे के हाईवे तक वाहन कम दूरी तय करते हैं। शनिवार दोपहर बाद एक किसान ट्रैक्टर ट्राली में अपने खेत से आलू भरकर कस्बे में ला रहा था। इसी बीच नदी के पुल मार्ग बीच में ट्राली के टायर में पंचर हो गया। पंचर होने से किसान आलू से भरी ट्राली को वहीं छोड़कर दूसरे ट्राली लाने के लिए ट्रैक्टर को लेकर चला गया। इसी बीच स्कूलों की छुट्टी होने पर काफी संख्या में स्कूली वाहन नदी के पुल पर जाम में फंसे रहे। दोनों ओर गन्ना से भरी ट्रैक्टर ट्राली, कारों, मोटरसाइकिल का लंबा जाम एक तरफ शिवालय चौराहा, दूसरी तरफ बगीची पुलिया तक लग गया। काफी समय तक वाहन जाम में फंसे रहे।