Headlines
Loading...
यूपी : पूर्वांचल के मंत्रियों को विभागों का हुआ बंटवारा, वहीं अब संवरेगी पीएम नरेन्‍द्र मोदी की काशी। .

यूपी : पूर्वांचल के मंत्रियों को विभागों का हुआ बंटवारा, वहीं अब संवरेगी पीएम नरेन्‍द्र मोदी की काशी। .

                        Vinit Jaishwal City Reporter

वाराणसी। पूर्वांचल से संबंधित वैसे तो कुल दस लोगों को योगी सरकार में शामिल किया गया है। मगर मीरजापुर जिले से अपना दल के आशीष पटेल और भाजपा के स्‍वतंत्र देव सिंह का सीधा संबंध नहीं है। वहीं वाराणसी से दयाशंकर मिश्रा दयालु, रवींद्र जायसवाल और अनिल राजभर सहित कुल तीन लोगों को मंत्री बनाया गया है। 

वहीं बलिया जिले से दयाशंकर सिंह और दानिश आजाद अंसारी मंत्री बने हैं। सोनभद्र संजीव कुमार गोंड, जौनपुर से गिरीश यादव और मऊ से ए के शर्मा को मंत्री पर के विभागों का वितरण कर दिया गया है। सभी मंत्रियों ने पद और दायित्‍व मिलने के बाद पूर्वांचल और काशी के साथ ही प्रदेश के विकास का दावा किया है। 

हालांकि, मंत्रियों के लिहाज से संतृप्‍त पूर्वांचल के हिस्‍से कम सीटों के सापेक्ष अधिक मंत्री आए हैं। अब पीएम की महत्‍वाकांक्षी योजनाओं को पूरा करने के लिए मंत्रियों को जिम्‍मेदारी और दायित्‍व सौंपा गया है। अब यह मंत्री 2024 लोकसभा चुनाव के लिए जमीन पर विकास की अमिट लकीर खींचकर चुनावों को साधेंगे।  

वहीं वाराणसी से तीनों मंत्री क्रमश: दयाशंकर मिश्रा 'दयालु' को आयुष, अनिल राजभर को श्रम एवं सेवायोजन समन्वय मंत्री और रविंद्र को दोबारा स्टांप का प्रभार। सोनभद्र के विधायक संजीव कुमार गोंड को समाज कल्याण, अनुसूचित जाति व जनजाति कल्याण। जौनपुर के गिरीश यादव खेल व युवा कल्याण की योजना। 

वहीं बलिया के दानिश आजाद को अल्पसंख्यक, मुस्लिम वक्फ व हज विभाग का राज्यमंत्री होंगे, दयाशंकर सिंह को परिवहन मंत्रालय। मीरजापुर के आशीष पटेल को प्राविधिक शिक्षा, उपभोक्ता संरक्षण और बांट माप विभाग के अलावा मीरजापुर के मूल निवासी रहे स्‍वतंत्र देव सिंह को जलशक्ति मंत्री, मऊ के एके शर्मा को नगर विकास की जिम्मेदारी दी गई है।

वहीं वाराणसी से तीन मंत्रियों में दयाशंकर मिश्रा का संबंध गाजीपुर जिले से भी है तो अनिल राजभर का संबंध चंदौली जिले से रहा है। इस लिहाज से मंत्रियों के वाराणसी के अलावा पूर्वांचल के अन्‍य जिलों से संबंधित होने की वजह से पूर्वांचल में विकास का खाका भी यह मंत्री पीएम नरेन्‍द्र मोदी के प्राथमिकता वाले इस क्षेत्र में खींचेंगे। पूर्वांचल में जनजाति और अनुसूचित जाति के अलावा समाज कल्‍याण को लेकर भी योजनाओं से पूर्वांचल के नक्‍सल प्रभावित क्षेत्रों को संतृप्‍त करेंगे। 

वहीं युवाओं को प्रतिभा को निखारने का जिम्‍मा जौनपुर के गिरीश यादव को मिलने से पूर्वांचल की मेधाओं को उचित मंच मिलना तय है। अल्‍पसंख्‍यक मामलों को लेकर दानिश आजाद योगी सरकार के लिए मुस्लिम चेहरा हैं। मीरजापुर से प्राविधिक शिक्षा और उपभोक्‍ता मामलों को लेकर आशीष पटेल के अलावा पहाड़ी क्षेत्रों में जलशक्ति से स्‍वतंत्र देव सिंह संतृप्‍त करेंगे। जबकि कोरोना काल में पूर्वांचल की स्‍वास्‍थ्‍य सेवाओं को संभाल चुके एके शर्मा को नगर विकास की जिम्‍मेदारी देकर पूर्वांचल सहित प्रदेश की नगरीय व्‍यवस्‍थाओं को सुधारने और संभालने का दायित्‍व सौंपा गया है। 

वहीं पूर्वांचल से संंबंधित दसों जिलों को साधने के लिए लगभग दस मंत्री पूर्वांचल से संबंधित बनाए गए हैं। इस लिहाज से पूर्वांचल को प्रदेश में सर्वाधिक मंत्रियों की सौगात योगी सरकार में में दी गई है। वहीं गुजरात के नौकरशाह रहे एके शर्मा पीएम के पसंंदीदा चेहरों में शामिल हैं। पूर्व में भी पीएम के निर्देश पर वाराणसी और पूर्वांचल में कोरोना संक्रमण के खतरों पर कड़ी निगरानी और नियंत्रण में सक्रिय रह चुके हैं। 

वहीं जबकि अधिकतर मंत्रियों का वाराणसी से संबंध रहा है। ऐसे में पीएम की काशी को संवारने और योजनाओं की सौगात देने के लिए मंत्रियों पर अधिक जिम्‍मेदारी भी होनी तय है। इस लिहाज से योगी सरकार में पूर्वांचल को अधिक लाभ मंत्रिमंडल से मिलना तय है।