Headlines
Loading...
यूपी : वाराणसी बाबतपुर एयरपोर्ट से जम्मू के लिए अब सीधी उड़ान आज से हुईं शुरू।

यूपी : वाराणसी बाबतपुर एयरपोर्ट से जम्मू के लिए अब सीधी उड़ान आज से हुईं शुरू।

                         Vinit Jaishwal City Reporter

वाराणसी। बाबतपुर से जम्मू के लिए सीधी विमान सेवा मंगलवार से शुरू हो रही है। इससे वैष्णो देवी जाने वाले दर्शनार्थियों को काफी सुविधा होगी। इसके अलावा सैलानियों को भी सुविधा होगी। अभी तक जम्मू के लिए सीधी विमान सेवा नहीं थी और यात्री वाया दिल्ली होकर जाते थे, जिससे पूरा दिन लग जाता था। 

बता दें कि इंडिगो एयरलाइंस ने इस रूट पर मंगलवार से सप्ताह में तीन दिन विमान संचालन का फैसला लिया है। इंडिगो का विमान 6ई 6414 वाराणसी से शाम 4.05 बजे उड़ान भरकर 5.40 बजे जम्मू पहुंचेगा, फिर यही विमान 06ई 6471 बनकर शाम 6.25 बजे जम्मू से उड़ान भरकर 8.15 बजे वाराणसी पहुंचेगा। 

वहीं यह विमान मंगलवार, गुरुवार और शनिवार को संचालित होगा। इसका किराया करीब 4500 रुपये है। एयरपोर्ट निदेशक अर्यमा सान्याल ने बताया कि वाराणसी-जम्मू के बीच विमान संचालन की मांग काफी दिनों से थी लेकिन कोविड की वजह से संचालन नहीं किया जा सका था। अब इस विमान के शुरू होने से माता वैष्णो देवी दर्शन को जाने वाले दर्शनार्थियों को सुविधा होगी। 

वहीं दूसरी तरफ़ एयरपोर्ट अथारिटी आफ इंडिया की ओर से संचालित वाराणसी समेत देश के तीन एयरपोर्ट पर सेल्फी कांटेस्ट की शुरुआत की गई है। इस कांटेस्ट में हिस्सा लेने के लिए एयरपोर्ट से यात्रा करने वाले यात्रियों को एयरपोर्ट टर्मिनल भवन में या टर्मिनल भवन के बाहर एक सेल्फी लेनी होगी। 

वहीं उसे एयरपोर्ट अथारिटी को टैग करते हुए इंटरनेट मीडिया प्लेटफार्म फेसबुक, ट्विटर और इंस्ट्राग्राम पर अपलोड करना होगा। फोटो चयन होने पर एयरपोर्ट अथारिटी द्वारा ईनाम दिया जाएगा। यह कांटेस्ट वाराणसी, गोवा, तिरुपति एयरपोर्ट के लिए है।

वहीं एयरपोर्ट निदेशक अर्यमा सान्याल ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के निर्देश पर देश में विश्वस्तरीय एयरपोर्ट जो एयरपोर्ट अथारिटी ने बनाए हैं, उनके बारे में यात्रियों के माध्यम से लोगों तक पहुंचाया जाए। मुख्यालय के निर्देश पर वाराणसी समेत गोवा और तिरुपति एयरपोर्ट पर सेल्फी कांटेस्ट का आयोजन किया गया है। कांटेस्ट के विजेताओं को पुरस्कृत किया जाएगा।