UP news
वाराणसी : होली के दिन पांडेयपुर इलाके में गोली चलने से मचा हड़कंप , घायल का इलाज जारी
वाराणसी । जिले के लालपुर-पाण्डेयपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत पांडेयपुर इलाके में होली के दिन गोली चलने से हड़कंप मच गया. प्रेमचंद नगर काॅलोनी में रहने वाले बृजेश कुमार सिंह को तीन गोली लगी है. घायल को मलदहिया स्थित सिंह मेडिकल हॉस्पिटल में एडमिट कराया है जहां घायल बृजेश का उपचार जारी है.
घायल ने बताया कि जितेंद्र सिंह और मुन्ना सिंह अचानक से शराब के नशे में पहुंचे और पिस्टल से 5 गोली चलाई. इसमें से तीन उसको लगी हैं. बृजेश ने बताया उसकी किसी से कोई दुश्मनी या रंजिश नहीं है. मौके पर पहुंचे आला-अधिकारियों ने पूछताछ के बाद घटना स्थल के सीसीटीवी फुटेज की जांच कर रहे है