UP news
झांसी : मऊरानीपुर में ट्रेन पकड़ने की कोशिश में प्लेटफॉर्म से नीचे गिरी युवती , पैर कटा
झांसी. मऊरानीपुर रेलवे स्टेशन पर मंगलवार तड़के ट्रेन में चढ़ने की कोशिश में एक युवती गिर गई और ट्रेन उसके दाहिने पैर के ऊपर से गुजर गई. हादसे के बाद रेलवे स्टेशन पर चीखपुकार मच गई. आनन-फानन युवती को एंबुलेंस के माध्यम से अस्पताल में भर्ती कराया गया. उसकी हालत गंभीर है. चिकित्सक उसकी स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं.
मऊरानीपुर के गोपालगंज निवासी स्वामिता खटीक (28) अपने पिता देवेंद्र खटीक के साथ मानिकपुर जा रही थी. मंगलवार तड़के तकरीबन 2:40 मिनट पर स्वामिता को संपर्क क्रांति एक्सप्रेस ट्रेन पकड़नी थी. सोमवार रात बारिश के कारण प्लेटफॉर्म पर पानी जमा था. ऐसे में ट्रेन में चढ़ने की कोशिश में स्वामिता का पैर फिसल गया और वह ट्रेन के नीचे आ गई.
इसी दौरान ट्रेन चली दी और ट्रेन स्वामिता के दाहिने पैर के ऊपर से गुजर गई और उसका पैर कटकर अलग हो गया. हादसे के बाद स्टेशन पर चीखपुकार मच गई. आनन-फानन ट्रेन रोक कर युवती को बाहर निकाला गया और एंबुलेंस के माध्यम से अस्पताल भेजा गया, जहां उसे प्राथमिक उपचार के बाद झांसी मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया. इधर, घटना के बाद स्वामिता के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.