यूपी । मिर्जापुर -प्रयागराज मार्ग पर मंगलवार की सुबह एक ट्रक अनियंत्रित होकर भटेवरा गांव के सामने स्थित एक पेड़ से टकरा गया।
हादसे में ट्रक स्वामी धमेंद्र पाल के भाई जितेन्द्र पाल (18) की मौके पर मौत हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि युवक का शव केबिन में फंसकर चिपक गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को बाहर निकालने के लिए क्रेन की मदद ली।
कानपुर से मटर लादकर ट्रक वाराणसी जा रहा था। मंगलवार की भोर लगभग तीन बजे के आसपास ट्रक अनियंत्रित होकर भटेवरा गांव के पास पेड़ से टकरा गया। चालक की सीट के पीछे बैठा जितेंद्र निवासी अहिरी थाना मऊ, जनपद चित्रकूट की दबकर मौत हो गई। जितेंद्र ट्रक मालिक धर्मेंद्र पाल का छोटा भाई था और बीए का छात्र था। घर से वाराणसी घूमने के लिए ट्रक पर आया था। जबकि घटना के बाद ही ट्रक चालक सुनील मौके से फरार है।
मृतक के बडे़ भाई धर्मेंद्र पाल ने बताया कि मृतक कभी ट्रक नहीं चलाता था। दुर्घटना की सूचना पर सीओ प्रभात राय, थाना प्रभारी विंध्याचल नीरज पाठक, चौकी प्रभारी अष्टभुजा भरत पांडेय ने पहुंचकर कड़ी मसक्कत के बाद दो क्रेन और जेसीबी की सहायता से पेड़ से ट्रक को अलग कराकर शव को निकलवाया और पोस्टमार्टम के लिए भेजा।