Headlines
Loading...
सोनभद्र : सड़क दुर्घटना में बाइक सवार की मौत

सोनभद्र : सड़क दुर्घटना में बाइक सवार की मौत


करमा(सोनभद्र) सुकृत चौकी क्षेत्र के मधुपुर मंडी के पास बाइक सवार का ट्रक से धक्का लगने पर पर मौत हो गई ।

प्राप्त जानकारी के अनुसार सिकंदर( 20) वर्ष पुत्र राम प्यारे निवासी बट बाइक से मंडी आ रहा था मंडी के पास पहुंचते ही वहां पर विपरीत दिशा में खड़ी टेंपो से टकराकर रोड पर गिर गया पीछे से आ रही 14 चक्का ट्रक रो दते हुए चली गई जिससे मौके पर मौत हो गई घटनास्थल पर सुकृत पुलिस ने पहुंचकर लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवा दिया ।बता दें मधुपुर सब्जी मंडी से लेकर उत्तरी तिराहे तक विपरीत दिशा में ऑटो टेंपो रोड पर खड़ा होने से आए दिन ऐसी दुर्घटनाएं होती रहती है इसकी शिकायत कई बार प्रशासन से की गई लेकिन टेंपो वालों पर कोई फर्क नहीं दिख रहा है, पता नहीं वह समय कब आएगा जब टैंपो चालक सुधरेंगे।