Headlines
Loading...
वाराणसी : लोहता में ट्रेन की इंजन में लुंगी फंसने से एक बुनकर की इलाज के दौरान मौत

वाराणसी : लोहता में ट्रेन की इंजन में लुंगी फंसने से एक बुनकर की इलाज के दौरान मौत

वाराणसी । लोहता थाना क्षेत्र के महमूदपुर रेलवे फाटक के पास बुधवार सुबह साढ़े नौ बजे मालगाड़ी की टक्कर से बुनकर निहालुददीन (32 वर्ष) घायल हो गया। बीएचयू ट्रामा सेंटर में इलाज के दौरान मौत हो गई।

बताया जाता है कि मालगाड़ी के इंजन में युवक की लुंगी फस गई थी।

घटना के बाद इंजन 100 मीटर दूर जाकर रुक गया। इसके बाद आस-पास के लोग उसे निकाल कर लोहता पुलिस को सूचना दी. थानाध्यक्ष राजेश सिंह ने जीआरपी कैन्ट को सूचना देने के बाद घायल युवक को इलाज के लिए ट्रामा सेंटर भेजा। वहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। आस-पास के दुकानदारों ने बताया कि निहालुद्दीन अपने दोनों कान में एयर फोन लगाया हुआ था। रेलवे फाटक बंद था। इसके बाद बाद भी वह पैदल रेल ट्रैक पार कर रहा। भदोही की ओर से आ रही ट्रेन को तो वह देख रहा था। कैन्ट से आ रही मालगाड़ी को वह नहीं देख पाया। इसी बीच ट्रेन के इंजन से धक्का लगने के बाद उसकी लुंगी फस गई थी। निहालुददीन सात भाई बहनों में पांचवें नंबर पर था। वह लोहता के अलावल कस्बे का रहनेवाला था। पावर लूम पर बनारसी साड़ी की बुनाई का कार्य करता था।