Headlines
Loading...
वाराणसी: योगी सरकार के 100 दिन पूरे होने पर कांग्रेस ने जारी किया पोस्टर , साधा निशाना

वाराणसी: योगी सरकार के 100 दिन पूरे होने पर कांग्रेस ने जारी किया पोस्टर , साधा निशाना


वाराणसी। प्रदेश में योगी सरकार के दूसरे कार्यकाल का सौ दिन पूरा होने पर मंगलवार को कांग्रेस ने पोस्टर जारी कर जमकर निशाना साधा।

मैदागिन स्थित पार्टी कार्यालय में आयोजित पत्रकार वार्ता में महानगर अध्यक्ष राघवेंद्र चौबे,महानगर उपाध्यक्ष फसाहत हुसैन बाबू,डॉ.राजेश गुप्ता, प्रदेश सचिव युवा कांग्रेस चंचल शर्मा ने संयुक्त रूप से पोस्टर जारी किया। इस दौरान महानगर अध्यक्ष ने कहा कि योगी सरकार का दूसरा कार्यालय जंगलराज पार्ट - 2 के नाम से जाना जाएगा। योगी सरकार के सौ दिनों में सत्ता का जमकर दुरूपयोग तो हुआ ही है। लोकतंत्र व संविधान को भी कमजोर किया गया है। मुख्यमंत्री ने 100 दिनों में जिन उपलब्धियों को बताया है, वे सब झूठ फरेब व दुष्प्रचार हैं। योगी सरकार की नाकामी को काले अक्षरों में लिखा जाएगा। महानगर अध्यक्ष ने आरोप लगाया कि प्रदेश में अपराध बेलगाम है,कानून व्यवस्था ध्वस्त है,महिलाएं असुरक्षित है। युवा बेरोजगार हैं और सरकार झूठे आंकड़े गिनाने में व्यस्त है। प्रदेश के हालात यह है कि किसान और नौजवान ,छात्र आत्महत्या करने पर विवश हैं। चौबे ने कहा कि काशी में मूलभूत समस्याओं का अंबार लगा है, सीवर सिस्टम ध्वस्त है । एक बारिश के बाद काशी का विकास सड़कों पर बहते हुए नजर आता है। प्रधानमंत्री का जब भी काशी आगमन होता है तो खेल मैदानों को नष्ट किया जाता है। पहले बरेका खेल मैदान को नष्ट किया गया अब सम्पूर्णानंद स्टेडियम को । स्टेडियम में खिलाड़ी देश और समाज के लिए मेहनत करते हैं। अब उस खेल मैदान को भी प्रधानमंत्री के कार्यक्रम के लिए नष्ट किया जा रहा है । काशी में नया एक भी स्टेडियम बना नहीं पाए। काशी में जो बना है ,उसे बिगाड़ रहे हैं।

वार्ता में प्रदेश सचिव युवा कांग्रेस चंचल शर्मा ने कहा कि यह सरकार युवाओं के मुद्दों पर असंवेदनशील है। प्रदेश में लगातार बढ़ती हुई बेरोज़गारी के प्रति योगी सरकार का असंवेदनशील नजरिया घातक है। युवा सालों-साल दिन रात मेहनत करते हैं। फ़ौज में भर्ती होने के लिए और सत्ता के नशे में चूर ये सरकार उन्हें चार साल की नौकरी का लॉलीपॉप पकड़ा रही है । भाजपा सरकार से अपील है कि तुरंत इस "अग्निपथ योजना" को वापस ले और सभी विभागों में नियमित भर्ती प्रक्रिया शुरू कर युवाओं को नियुक्ति दे। चंचल ने कहा कि अग्निपथ योजना एक स्कीम नहीं, स्कैम है। ये न केवल युवाओं के भविष्य, बल्कि देश की सुरक्षा व्यवस्था के साथ भी एक खिलवाड़ है।