Headlines
Loading...
वनों के संरक्षण से दूर होगा वैश्विक ग्लोबल वार्मिंग : सीएम योगी

वनों के संरक्षण से दूर होगा वैश्विक ग्लोबल वार्मिंग : सीएम योगी



चित्रकूट । आदि तीर्थ के रूप में समूचे विश्व में विख्यात भगवान श्रीराम की तपोभूमि चित्रकूट के सेहरिन गांव में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने वैदिक मंत्रोंचार के बीच हरिशंकरी का पौधा लगाकर प्रदेश में वन महोत्सव की शुरूआत की।


सीएम के साथ कामदगिरि प्रमुख द्वार के महंत मदन गोपाल दास महाराज समेत धर्मनगरी के प्रमुख साधु-संतों ने पौधरोपण किया। सीएम योगी ने कहा कि मानव जीवन चक्र वनों पर आधारित है, इसके बावजूद अधाधुंध वनों का कटान कर मनुष्य ने स्वयं अपने आस्तित्व पर संकट खडा कर लिया है। सीएम ने प्रदेशवासियों से वैश्विक संकट ग्लोबल वार्मिग से निपटने के लिए कम से कम एक पौधा लगाकर उसका संरक्षण करने का आहवान किया।

सीएम ने भगवान श्रीराम को जन-जन तक पहुंचाने वाले महर्षि बाल्मीकि की तपोस्थली लालापुर एवं संत शिरोमणि गोस्वामी तुलसीदास की जन्म स्थली को पर्यटन केंद्र के रूप में विकसित करने का ऐलान करते हुए करोडों की विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया। इसके अलावा पर्यावरंण प्रेमी भैयाराम यादव आदि को सम्मानित किया।

पौराणित तीर्थ चित्रकूट से वन महोत्सव 2022 का आगाज करने के बाद उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि चित्रकूट की पावन धरा सनातन धर्म की प्रमुख श्रद्धा की केंद्र रहीं है। प्रभु श्रीराम ने भी वनवास काल का सर्वाधिक समय व्यतीत करने के लिए चित्रकूट की ही पवित्र धरती को चुना। इस तीर्थ में आना मेरे लिए बडे सौभाग्य की बात है। त्रेतायुग में यह धरती वनों से आच्छादित थी, लेकिन धीरे-धीरे आबादी बढ़ने और वनों का कटान होने से असंतुलन की स्थिति पैदा हो गई है। कंकरीट का जंगल बढ़ने से पूरे विश्व के समक्ष ग्लोबल वार्मिग का संकट खडा़ हो गया है। जिसका खामियाजा पूरे विश्व के जीव जन्तुओं को भुगतना पड़़ रहा है। उन्होंने कहा कि अभियान के दौरान चित्रकूट के जंगलों में रामायण कालीन पौधों का रोपण किया जायेगा।