वाराणसी समाचार
काशी के अस्सीघाट पर गंगा में नहाते समय पैर फिसलने से हुई युवा छात्र की मौत, एनडीआरएफ टीम ने निकाली मृत शव।

एजेंसी डेस्क ,,वाराणसी : अस्सीघाट पर बुधवार को गंगा में स्नान के दौरान 18 वर्षीय युवा बटुक गंगा में डूब गया। जब तक बटुक को गंगा की लहरों से एनडीआरएफ की टीम निकाल पाती, उसकी मौत हो गई।
एनडीआरएफ की टीम ने काफी परिश्रम के बाद गंगा की लहरों से बटुक के शव को निकाला। बटुक की मौत से साथी शोकाकुल है।
मूल रूप से बिहार के सिवान निवासी राजकिशोर पांडेय अस्सी स्थित मुमुक्षु भवन संस्कृत विद्यालय में रहकर पूर्व मध्यमा की पढ़ाई करता था। आज पूर्वाह्न में अपने देवरिया खंडेरा निवासी बटुक मित्र आयुष उपाध्याय के साथ गंगा स्नान करने के लिए अस्सी घाट पर वे आये थे।
