Headlines
Loading...
काशी के अस्सीघाट पर गंगा में नहाते समय पैर फिसलने से हुई युवा छात्र की मौत, एनडीआरएफ टीम ने निकाली मृत शव।

काशी के अस्सीघाट पर गंगा में नहाते समय पैर फिसलने से हुई युवा छात्र की मौत, एनडीआरएफ टीम ने निकाली मृत शव।



Published from Blogger Prime Android App

एजेंसी डेस्क ,,वाराणसी : अस्सीघाट पर बुधवार को गंगा में स्नान के दौरान 18 वर्षीय युवा बटुक गंगा में डूब गया। जब तक बटुक को गंगा की लहरों से एनडीआरएफ की टीम निकाल पाती, उसकी मौत हो गई। 

एनडीआरएफ की टीम ने काफी परिश्रम के बाद गंगा की लहरों से बटुक के शव को निकाला। बटुक की मौत से साथी शोकाकुल है। 

मूल रूप से बिहार के सिवान निवासी राजकिशोर पांडेय अस्सी स्थित मुमुक्षु भवन संस्कृत विद्यालय में रहकर पूर्व मध्यमा की पढ़ाई करता था। आज पूर्वाह्न में अपने देवरिया खंडेरा निवासी बटुक मित्र आयुष उपाध्याय के साथ गंगा स्नान करने के लिए अस्सी घाट पर वे आये थे। 

Published from Blogger Prime Android App

घाट पर गंगा स्नान के दौरान राजकिशोर का पैर अचानक फिसलने से वह गहरे पानी में चला गया और फिर ऊपर नहीं आया यह देखकर आयुष घबरा गया और उसने सोचा राजकिशोर अब डूब गया है।

यह देख आयुष ने शोर मचाया तो आसपास के मौजूद लोगभी वहां पहुंचे और पुलिस को घटना की जानकारी दी। 

मौके पर बुलाई गई एनडीआरएफ की टीम ने काफी परिश्रम के बाद शव को बाहर निकाला। साथी बटुक भी तब तक घाट पर पहुंच गये। 

पुलिस ने घटना की जानकारी मृत बटुक के परिजनों को दे दी। पिता ध्रुवदेव पांडेय एवं माता धीरज देवी सिवान से रोते बिलखते वाराणसी के लिए रवाना हो गये। 

बटुक राजकिशोर तीन बहनों के इकलौते भाई थे।